Plea for justice in Neemuch: 1 July 2025: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में इंसाफ की गुहार लेकर एक बुजुर्ग विधवा महिला ने ऐसा कदम उठाया कि कलेक्टर कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया, गांव मंडावदा की रहने वाली नानी बाई मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान जमीन पर लोट लगाते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंचीं, उन्होंने आरोप लगाया कि गांव का सरपंच लालाराम रावत उन्हें पट्टे की जमीन पर डोम (पंडाल) बनवाने के लिए एक साल से प्रताड़ित कर रहा है.
“सरपंच चाहता है”जमीन हड़पना
नानी बाई का आरोप है कि सरपंच लालाराम रावत उनकी पट्टे की जमीन पर जबरन डोम निर्माण करना चाहते हैं, जो सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए उपयोग किया जाना है, इसके लिए वह न सिर्फ उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं, बल्कि जान से मारने की धमकियां भी दे रहे हैं.
Plea for justice in Neemuch: शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं
महिला का कहना है कि संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जब कोई रास्ता नहीं सूझा, तो उन्होंने अनोखे तरीके से अपना विरोध जताने का फैसला लिया और कलेक्टर कार्यालय तक लोट-लोट कर पहुंचीं.
जनसुनवाई में उठी कार्रवाई की मांग
नानी बाई और राहुल सालवी ने जनसुनवाई के दौरान सरपंच को पद से हटाने और जमीन पर चल रहे अवैध निर्माण कार्य को तत्काल रुकवाने की मांग की, मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ ने पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लिया और निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
Plea for justice in Neemuch: सरकारी जमीन पर भी अवैध कब्ज़ा
नानी बाई के साथ पहुंचे उनके भतीजे राहुल सालवी ने भी गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने बताया कि सरपंच ने न सिर्फ नानी बाई की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की, बल्कि पास की शासकीय भूमि पर भी अवैध निर्माण कर मकान बना लिया और कुआं खुदवा लिया है.
जनता के बीच चर्चा में आया मामला
जनसुनवाई में महिला के इस विरोध प्रदर्शन ने अधिकारियों और आमजन का ध्यान अपनी ओर खींचा, कई लोगों ने महिला के हौसले की सराहना की, वहीं यह सवाल भी उठा कि जब तक कोई इस हद तक न जाए, तब तक प्रशासन क्यों नहीं सुनता.