pick-pocket gangs: 7 JULY 2025: भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के बैतूल आगमन पर आयोजित स्वागत समारोह के दौरान एक अंतरराज्यीय जेबकतरा गिरोह सक्रिय हो गया, भारी भीड़ का फायदा उठाकर कई लोगों की जेबें साफ कर दी गईं, लेकिन मौके पर तैनात सिविल ड्रेस पुलिस की सतर्कता से गिरोह के चार सदस्य रंगे हाथों दबोच लिए गए.
pick-pocket gangs: भीड़ का उठाते थे फायदा
खंडेलवाल के पहली बार गृह जिले आगमन पर शहर में जनसैलाब उमड़ पड़ा, इस भीड़ का फायदा उठाते हुए जेबकतरा गैंग भीड़ में घुल- मिल गया और चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे डाला, जैसे ही कुछ लोगों ने अपनी जेब कटने की शिकायत पुलिस को दी, वैसे ही कोतवाली पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए चारों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपी कौन हैं?
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए चारों आरोपी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह लंबे समय से बड़े सार्वजनिक और वीवीआईपी कार्यक्रमों को टारगेट कर रहा था, ये लोग भीड़ में घुसकर ध्यान भटकाने की तकनीकों का इस्तेमाल कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.
pick-pocket gangs: क्या बरामद हुआ?
थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने बताया कि आरोपियों के पास से नगदी भी बरामद की गई है, साथ ही, उनसे सघन पूछताछ की जा रही है, संभावना जताई जा रही है कि इस गिरोह ने अन्य शहरों में भी कई वारदातों को अंजाम दिया है, जिनका खुलासा जल्द किया जा सकता है.