painful death of animals: 12july2025: मध्यप्रदेश के देवास जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पशु प्रेमियों और समाज की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, नयापुरा गांव के पास बीती रात एक अज्ञात वाहन द्वारा सात गोवंशों को रौंदने के बाद हुई इस घटना में न केवल सात पशुओं की दर्दनाक मौत हुई, बल्कि उनके अंतिम संस्कार का भी बेहद क्रूर और अमानवीय तरीका अपनाया गया.
painful death of animals: क्रूर और अमानवीय तरीका
सूत्रों के अनुसार, सड़क पर बैठे सात गाय-भैंसों को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारी, जिससे वे मौके पर ही काल के गाल में समा गए, घटना की सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराया, इसके बाद नयापुरा पंचायत की ओर से जेसीबी मशीन का इस्तेमाल कर मृत गोवंशों को एक के ऊपर एक धकेलकर गड्ढे में डाल दिया गया, इस दौरान न तो कोई धार्मिक अनुष्ठान किया गया और न ही शवों को ढकने की व्यवस्था की गई, मानो वे कोई मलबा हों.
painful death of animals: पशु क्रूरता करना दंडनीय अपराध
यह दृश्य न केवल समाज की संवेदनशीलता के खिलाफ है, बल्कि पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1890 के प्रावधानों की भी खुली अवहेलना है, अधिनियम के तहत किसी भी पशु के प्रति क्रूरता करना दंडनीय अपराध है, जिसमें अनावश्यक कष्ट पहुंचाना और उनके शवों के साथ अमानवीय व्यवहार भी शामिल है.
गंभीरता से जांच का आश्वासन
कन्नौद जनपद की सीईओ अल्फिया खान ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें यह घटना संज्ञान में आई है, उन्होंने सरपंच और सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने की जानकारी दी है और मामले की गंभीरता से जांच करने का आश्वासन दिया है