---Advertisement---

बड़ा परिवार,सीमित साधन, बड़े सपने, यूपी के गांव से लेकर बॉलीवुड तक का सफर, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से बदली किस्मत

Nawazuddin Siddiqui Birthday
---Advertisement---

Nawazuddin Siddiqui Birthday: 19 मई: बॉलीवुड के टैलेंटेड और वर्सेटाइल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का आज जन्मदिन है. 19 मई 1974 को उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले के बुढ़ाना गांव में जन्मे नवाज, आज 51 साल के हो चुके हैं. एक साधारण किसान परिवार से आने वाले नवाज, 9 भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं. उनकी परवरिश बेहद सीमित संसाधनों में हुई, लेकिन उनका सपना बहुत बड़ा था– एक्टर बनने का.

दिल में बस एक ही ख्वाहिश, कैमरे के सामने आने की

नवाजुद्दीन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव में की और बाद में हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी से कैमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने वडोदरा में एक साल तक केमिस्ट की नौकरी भी की, लेकिन इस काम में उनका मन नहीं लगा. दिल में बस एक ही ख्वाहिश थी – कैमरे के सामने आने की. इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी और दिल्ली आकर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में दाखिला लिया. 1996 में NSD से पासआउट होने के बाद उन्होंने थिएटर करना शुरू किया और एक्टिंग के हुनर को निखारा.

Nawazuddin Siddiqui Birthday: छोटे छोटे रोल से शुरू हुआ करियर

मुंबई आने के बाद नवाज के संघर्ष की असली कहानी शुरू हुई. वह एक वक्त पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे और काम के साथ-साथ ऑडिशन देते रहते थे. कई बार उन्हें किराए के पैसे देने तक के लिए जूझना पड़ा. शुरुआती करियर में उन्होंने ‘सरफरोश’, ‘शूल’, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए, लेकिन उनकी मौजूदगी को शायद ही किसी ने नोटिस किया. इन सालों में वो थिएटर करते रहे और अपने अभिनय को मांजते रहे.

गैंग्स ऑफ वासेपुर’ ने बनाया स्टार

उनकी किस्मत तब पलटी जब डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ (2007) में उन्हें एक दमदार रोल मिला. हालांकि, इस फिल्म को भी रिलीज़ होने में समय लगा, लेकिन इसके बाद इंडस्ट्री ने नवाज की प्रतिभा को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया. फिर आई 2012 की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, जिसमें नवाज ने फैज़ल खान का किरदार निभाया और रातों-रात स्टार बन गए. उनका डायलॉग “बता दूंगा सबको… कि हम हैं कौन” आज भी फैन्स की जुबान पर है.

Nawazuddin Siddiqui Birthday: इसके बाद लगी सफल फिल्मों की झड़ी

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के बाद नवाज की पहचान एक सशक्त अभिनेता के तौर पर बन गई. उन्होंने ‘लंचबॉक्स’, ‘मंटो’, ‘रमन राघव 2.0’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘किक’, ‘फोटोग्राफ’ जैसी शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. हर किरदार में वो जैसे घुल जाते हैं – फिर चाहे वो मासूम हो या क्रूर विलेन. नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ ‘सेक्रेड गेम्स’ में उन्होंने गैंगस्टर गणेश गायतोंडे का किरदार निभाया, जिसने उन्हें इंटरनेशनल फेम दिलाया.

रील के साथ रियल लाइफ भी उतार चढ़ाव वाली

नवाज का करियर जितना रोचक है, उनकी पर्सनल लाइफ भी उतनी ही चर्चा में रही है. उन्होंने अंजलि नाम की लड़की से शादी की थी, जो बाद में इस्लाम अपनाकर आलिया सिद्दीकी बनीं. उनके दो बच्चे हैं – बेटी शोरा और बेटा यानी. साल 2020 में आलिया ने नवाज से तलाक की बात कही थी, लेकिन बाद में उनके रिश्ते में कुछ सुधार की खबरें भी आईं.

अब तक कर चुके हैं करीब 144 फिल्में

नवाजुद्दीन अब तक अपने करियर में 114 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम कर चुके हैं और 42 से ज्यादा अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं. उनके फैंस उन्हें एक्टिंग का ‘साइलेंट सुपरस्टार’ मानते हैं – जो शोर नहीं करता, लेकिन हर किरदार में गहराई से उतर जाता है. हाल ही में नवाज फिल्म ‘हड्डी’ में नज़र आए, जिसमें उन्होंने एक ट्रांसजेंडर किरदार निभाया और एक बार फिर अपने अभिनय से सबको चौंका दिया. अब वो अपनी आने वाली फिल्मों ‘सेक्शन 108’ और ‘अद्भुत’ के जरिए फिर चर्चा में हैं.

कामयाब हुए लेकिन अभी भी गांव से जुड़े

नवाजुद्दीन आज भी अपने गांव बुढ़ाना से जुड़े हुए हैं. उन्हें खेती करना बेहद पसंद है और वो समय निकालकर गांव में रहते हैं, जहां स्थानीय किसानों को आधुनिक खेती की तकनीक भी सिखाते हैं. ये दिखाता है कि चाहे उन्होंने कितनी भी ऊंचाई क्यों न छू ली हो, वो अपनी जड़ों से कभी नहीं टूटे.

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment