चेहरे की मायूसी बयान कर गई दिल की बात, नरोत्तम मिश्रा फिर रहे खाली हाथ

Narottam Mishra News: 1 july 2025: मध्य प्रदेश बीजेपी में नेतृत्व परिवर्तन की गूंज अब थम चुकी है, लेकिन इसके साथ ही एक बार फिर वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा की उम्मीदों को झटका लगा है, प्रदेश अध्यक्ष की रेस में सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे मिश्रा इस बार भी खाली हाथ रह गए हैं, पार्टी ने हेमंत खंडेलवाल को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है, बुधवार को जब मिश्रा बीजेपी कार्यालय पहुंचे, तो उनके चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी.

नरोत्तम मिश्रा की बेचैनी  मंच पर दिखी

प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नरोत्तम मिश्रा का नाम सबसे आगे माना जा रहा था, वे विधानसभा चुनाव हारने के बावजूद पार्टी के लिए लगातार सक्रिय रहे, लोकसभा चुनाव में उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस नेताओं को बीजेपी में शामिल कराने में अहम भूमिका निभाई थी और केंद्रीय नेतृत्व से उनकी मुलाकातें भी लगातार चर्चा में रही थीं.

Narottam Mishra News: फैसले से अंदर ही अंदर निराशमिश्रा

मगर जैसे ही मंगलवार को खंडेलवाल के नामांकन की खबर आई, मिश्रा रेस से बाहर माने जाने लगे, बुधवार को जब वे पार्टी कार्यालय पहुंचे, तो उनका चेहरा उतरा हुआ था और बॉडी लैंग्वेज से साफ झलक रहा था कि इस फैसले से वे अंदर ही अंदर निराश हैं, मंच पर बैठे मिश्रा न तो मुस्कुरा पाए, न ही उत्साहित दिखे.

18 साल बाद किसी विधायक को मिली कमान

हेमंत खंडेलवाल की नियुक्ति ने संगठन के फैसले को चौंकाने वाला जरूर बनाया है, क्योंकि 18 साल बाद किसी मौजूदा विधायक को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है, खंडेलवाल बैतूल से विधायक हैं और उनके पिता हर्षवर्धन खंडेलवाल भी पूर्व सांसद रहे हैं। यह फैसला पार्टी के संगठनात्मक संतुलन और भविष्य की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

Narottam Mishra News: कद्दावर नेता, लेकिन लगातार नुकसान

नरोत्तम मिश्रा बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार हैं, वे लंबे वक्त तक राज्य के गृह मंत्री रहे हैं और पार्टी की नीतिगत चर्चाओं में अक्सर उनकी भूमिका अहम रही है, लेकिन हाल के चुनावी परिणामों और संगठनात्मक फेरबदल ने उनके राजनीतिक ग्राफ पर असर जरूर डाला है.




Leave a Comment