---Advertisement---

भारी बारिश की चेतावनी: मध्य प्रदेश में अगले चार दिन रहेगा बदला मौसम का मिजाज

MP Weather Update
---Advertisement---

MP Weather Update: 11july2025: मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है, भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, अनुमान है कि इन इलाकों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और झोंकेदार हवाओं का असर भी देखने को मिलेगा.

MP Weather Update: जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी

अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, बालाघाट, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल, अशोकनगर, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, निवाड़ी और टीकमगढ़ शामिल हैं.

MP Weather Update: बारिश से बिगड़े हालात

गुरुवार को प्रदेश के 15 जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई, मंडला सहित कई इलाकों में नर्मदा नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है, इससे आसपास के गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, वहीं, शिवपुरी और ग्वालियर की सीमा पर स्थित हरसी बांध भर चुका है और उसमें से पानी का ओवरफ्लो शुरू हो गया है, जिससे करीब 20 गांवों में जलभराव का खतरा मंडरा रहा है.

बीते 9 घंटे में कई जिलों में भारी वर्षा

ग्वालियर और रीवा में 9 घंटे में करीब 2.5 इंच बारिश दर्ज की गई।दतिया में पौन इंच,टीकमगढ़, सतना और छतरपुर (खजुराहो) में आधा इंच बारिश हुई, सीधी, गुना, सागर, उमरिया, मऊगंज, दमोह, सिवनी में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही.

MP Weather Update: अगले चार दिन रहेंगे बारिश भरे

मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 48 घंटे में सिस्टम और भी ज्यादा मजबूत हो सकता है, इसका असर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में देखने को मिलेगा। इन इलाकों में भी तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं.

 इन सिस्टम की वजह से बारिश तेज

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में 3 टर्फ का असर है, वहीं, लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) की एक्टिविटी भी सामने आई है, इसके चलते बारिश का दौर बना हुआ है.

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment