भोपाल, 07 मई 2025 : Morena coaching scam : मध्यप्रदेश के मुरैना में एक कोचिंग सेंटर से जुड़ा ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया. शहर के जीवाजीगंज इलाके में चल रही ‘अभी इंसानियत’ नाम की कोचिंग में पढ़ाई के नाम पर गंदा खेल चल रहा था. कोचिंग का संचालक हिडन कैमरों से छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाता था और इसे अपनी गलत हरकतों का अड्डा बना रखा था.
Morena coaching scam : कोचिंग नहीं, अय्याशी का ठिकाना
पुलिस ने कोचिंग संचालक असलम खान को हिरासत में लिया है. उसके फोन से कई अश्लील वीडियो मिले हैं, जिनमें वो कोचिंग के अंदर छात्राओं के साथ गलत हरकत करते दिख रहा है. एक वीडियो तो 3 मई का है, जिसमें वो कोचिंग में रखे गद्दे पर एक लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आया. कोचिंग में ऐसी व्यवस्थाएं देखकर पुलिस भी हैरान है. कुछ स्थानीय हिंदू संगठनों ने असलम को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, तब जाकर ये घिनौना सच सामने आया.
Morena coaching scam : फर्जी नाम, छुपा चेहरा
असलम खान ने अपनी असलियत छिपाने के लिए कोचिंग का नाम ‘अभी इंसानियत’ रखा था. इतना ही नहीं, वो अलग-अलग लड़कियों को अपना नाम ‘अभी राजपूत’, ‘अभी चौहान’ या ‘अभी इंसानियन’ बताकर बेवकूफ बनाता था. करीब एक साल से वो इस कोचिंग को चला रहा था. हिंदू संगठनों का आरोप है कि वो खास तौर पर हिंदू लड़कियों को निशाना बनाता था और उनके वीडियो किसी और को भेजता था. पुलिस को शक है कि वो किसी बड़े रैकेट से जुड़ा हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई.
पुलिस ने कसा शिकंजा
मुरैना की सीएसपी दीपाली चंदौरिया ने बताया, “हमें सामाजिक संगठनों से सूचना मिली कि इस कोचिंग सेंटर में हिडन कैमरे लगे हैं और संचालक छात्राओं के साथ गलत हरकतें करता है. हमने असलम खान और उसके एक साथी को पकड़ा है. अब हम ये पता लगा रहे हैं कि उसने कितनी लड़कियों को अपना शिकार बनाया.” पुलिस ने असलम का फोन और दूसरे गैजेट्स जब्त कर लिए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
गुस्से में लोग, जांच जारी
इस घटना से स्थानीय लोग गुस्से में हैं. सामाजिक संगठन कोचिंग सेंटरों पर सख्त निगरानी की मांग कर रहे हैं. पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि क्या असलम अकेले काम कर रहा था या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क है. इस मामले ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है.