Mp news: 7july2025: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में सोमवार को दो दर्दनाक हादसों ने क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया, पहला हादसा ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा गांव में हुआ, जहां अयोध्या दर्शन कर लौट रहे छत्तीसगढ़ के एक परिवार की गाड़ी पेड़ से टकरा गई.
छत्तीसगढ़ के पंजीकरण नंबर वाली एमयूवी में 20 लोग सवार थे, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे, ब्योहारी पुलिस थाने के प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि वाहन सवार उत्तर प्रदेश के अयोध्या से छत्तीसगढ़ लौट रहे थे, तभी वाहन पेड़ से टकरा गया, उन्होंने बताया कि गायत्री कवर, मालती पटेल और इंदिरा बाई नाम की तीन महिलाओं की मौत हो गई और 15 अन्य लोग घायल हो गए.
Mp news: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार तूफान
जोरा गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, मरने वालों की पहचान गायत्री कवर (55), मालती पटेल (50) और इंदिरा बाई के रूप में हुई है, सभी छत्तीसगढ़ की रहने वाली थीं और अयोध्या दर्शन के बाद घर लौट रही थीं.
जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुआ वाहन तूफान था, जिसमें करीब 20 लोग सवार थे, वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया, जिससे मौके पर ही तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई, चार अन्य गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सिविल अस्पताल ब्यौहारी से शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
गूगल मैप ने पहुंचाया नाले में
इसी क्षेत्र में एक अन्य हादसा भी सामने आया, जहां गूगल मैप पर भरोसा करना यात्रियों को भारी पड़ गया, बताया जा रहा है कि चार पहिया वाहन गूगल मैप की दिशा पर चलते हुए एक गहरे नाले में उतर गया, जिसमें 18 लोग घायल हो गए, घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Mp news: लगातार हादसे से सहमा इलाका
शहडोल जिले में लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने आमजन को चिंता में डाल दिया है, स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और तेज रफ्तार, गलत दिशा और गूगल मैप पर आंख मूंदकर भरोसा न करने की सलाह दी है.