MP CM Cabinet Meeting : 1july 2025: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई, सबसे अहम निर्णय में भोपाल में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) का नया कैंपस खोलने की मंजूरी दी गई है, वहीं प्रदेश भर में जर्जर 1766 पुलों और पुलियों की मरम्मत के लिए 4572 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, इसके अलावा राज्य की हर विधानसभा में एक ‘वृंदावन ग्राम’ विकसित किया जाएगा और महिलाओं के लिए “एक बगिया मां के नाम” योजना की शुरुआत की जाएगी.
राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय का कैंपस
गांधीनगर स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय का नया कैंपस अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में खुलेगा, इसके लिए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) परिसर में 10 एकड़ भूमि दी जाएगी, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि जब तक RRU का स्थायी भवन नहीं बनता, तब तक विश्वविद्यालय RGPV के भवनों से संचालित होगा.
MP CM Cabinet Meeting: पुल-पुलियों के लिए 4572 करोड़
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत लंबे समय से जर्जर पड़ी 1766 पुल-पुलियों की मरम्मत और निर्माण कार्य के लिए 4572 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, शुक्ल ने बताया कि बारिश और समय के साथ क्षतिग्रस्त हुई ग्रामीण सड़कों और पुलों की वजह से आवागमन बाधित हो रहा था, अब मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (MPRRDA) के जरिए इनका सुधार किया जाएगा.
एक बगिया मां के नाम’ योजना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि सरकार “एक बगिया मां के नाम” योजना की शुरुआत कर रही है, इसके तहत 30 हजार स्व-सहायता समूह की महिलाएं 30 हजार एकड़ भूमि पर 30 लाख फलदार पौधे रोपेंगी, इसके लिए करीब 900 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, पौधरोपण के साथ-साथ महिलाओं को खाद, गड्ढे की खुदाई, तारफेंसिंग, जलकुंड निर्माण जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी, यह अभियान 1 जुलाई से 15 सितंबर तक चलेगा और इसमें ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन, वन विभाग समेत कई सरकारी महकमे भाग लेंगे.
MP CM Cabinet Meeting: MSP पर मूंग और उड़द की खरीद
भारत सरकार ने इस बार मध्यप्रदेश के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 3.51 लाख मैट्रिक टन मूंग और 1.23 लाख मैट्रिक टन उड़द की खरीदी का लक्ष्य तय किया है, अब तक मूंग के लिए 2.94 लाख और उड़द के लिए 11,495 किसानों का पंजीयन हो चुका है, पंजीयन 6 जुलाई तक जारी रहेगा, जबकि खरीदी 7 जुलाई से 6 अगस्त तक की जाएगी.
230 ‘वृंदावन ग्राम‘ होंगे विकसित
प्रदेश सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में एक ‘वृंदावन ग्राम’ विकसित करेगी, कुल 230 वृंदावन ग्रामों के विकास की योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिली है, प्रत्येक ग्राम के विकास के लिए 27 मानकों को आधार बनाया गया है.
MP CM Cabinet Meeting: जल संरक्षण के ऐतिहासिक प्रयास
कैबिनेट बैठक में जलगंगा अभियान की समीक्षा भी की गई, मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक प्रदेश में 85 हजार खेत तालाब, एक लाख से ज्यादा कुओं का पुनर्भरण, 1000 से अधिक नए अमृत सरोवर और 4000 वर्षा जल संचयन संरचनाएं बनाई जा चुकी हैं, शहरी क्षेत्रों में 3300 जल स्रोतों का पुनर्जीवन, 2200 नालों की सफाई की गई और 5000 से ज्यादा ऐतिहासिक जल स्रोतों की मरम्मत में नागरिकों की भागीदारी देखी गई.