---Advertisement---

MP Board Result 2025: प्रज्ञा और प्रियल बनीं टॉपर, 10वीं-12वीं में लड़कियों का जलवा

MP Board Result 2025
---Advertisement---

भोपाल, 6 मई 2025: MP Board Result 2025 मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम रिजल्ट्स आज जारी कर दिए. इस साल 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी और 10वीं में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप कर प्रदेश का नाम रोशन किया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में सीएम हाउस से परिणाम जारी किए.

MP Board Result 2025

MP Board Result : टॉपर्स की उपलब्धियां

10वीं की परीक्षा में प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक हासिल कर 100% स्कोर के साथ पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं, 12वीं की विज्ञान-गणित स्ट्रीम में प्रियल द्विवेदी ने 492/500 अंक (98.4%) हासिल कर प्रदेश में अव्वल रहीं. दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि ने एक बार फिर साबित किया कि मेहनत और लगन के दम पर बड़े मुकाम हासिल किए जा सकते हैं. प्रज्ञा के बाद 10वीं में रीवा के आयुष द्विवेदी ने 499 अंक और साहिजा फातिमा ने 498 अंक प्राप्त कर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.

रिजल्ट्स का लेखा-जोखा

इस साल MP बोर्ड के रिजल्ट्स ने पिछले 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 10वीं में 76.22% और 12वीं में 74.48% पास प्रतिशत दर्ज किया गया. कुल 18 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने इन परीक्षाओं में हिस्सा लिया था, जिनमें 9.53 लाख 10वीं और 7.06 लाख 12वीं के छात्र शामिल थे. नरसिंहपुर जिला 10वीं में 92.73% पास प्रतिशत के साथ सबसे आगे रहा, जबकि मंडला जिला 89.83% के साथ दूसरे स्थान पर रहा.

पिछले साल की तुलना में इस बार परिणाम पहले घोषित किए गए. 2024 में 10वीं और 12वीं के परिणाम 24 मई को आए थे, जबकि इस साल 6 मई को ही घोषणा कर दी गई. यह बदलाव समय पर शैक्षणिक सत्र को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है.

छात्रों के लिए अवसर

परीक्षा परिणामों की घोषणा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “जो विद्यार्थी आज असफल रहे, उन्हें निराश नहीं होना है. नई शिक्षा नीति 2020 के तहत असफल विद्यार्थियों को एक बार फिर परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा और जो विद्यार्थी अपना स्कोर बढ़ाना चाहते हैं, वे भी दोबारा परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.” इसके अलावा, जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे 6 मई से 15 मई तक पुनर्मूल्यांकन या उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

रिजल्ट्स कैसे चेक करें?

छात्र अपने रिजल्ट्स आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर की आवश्यकता होगी. परिणाम डिजिलॉकर, SMS और टाइम्स ऑफ इंडिया के पोर्टल के माध्यम से भी उपलब्ध हैं.

लड़कियों का दबदबा

इस साल भी लड़कियों ने परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया. 12वीं में 74.48% पास प्रतिशत के साथ लड़कियों ने लड़कों (60.54%) को पीछे छोड़ा. 10वीं में भी लड़कियों का प्रदर्शन उम्दा रहा. यह रुझान पिछले कुछ वर्षों से लगातार देखने को मिल रहा है.

परिणामों की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ने टॉपर्स को बधाई दी और कहा, “यह सफलता लक्ष्य के प्रति समर्पण, अथक परिश्रम और लगन का सुफल व प्रमाण है.” उन्होंने यह भी बताया कि टॉपर्स को राज्य स्तर पर एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा.

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment