Morena News, 26 मई 2025: मध्यप्रदेश के मुरैना में कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राकेश परमार पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल राकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घटना सोमवार सुबह सिविल लाइन थाना क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुई, जब राकेश मॉर्निंग वॉक पर निकले थे.
जानकारी के अनुसार, राकेश परमार सुबह टहल रहे थे, तभी 4-5 बदमाशों ने उन पर अचानक हमला बोल दिया. हमलावरों ने लाठी-डंडों से मारपीट की, जिससे राकेश के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं. हमला करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
Morena News: CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. राकेश को तुरंत जिला अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टर उनकी हालत को नाजुक बता रहे हैं. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सुराग जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश या राजनीतिक विवाद को हमले की वजह माना जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी संभावनाओं पर गौर कर रही है.
कांग्रेस नेताओं में आक्रोश, दी आंदोलन की चेतावनी
Morena News, हमले के बाद स्थानीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में गुस्सा है. उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है और इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया है. नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.
कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा, “मुरैना में हमारे पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राकेश परमार पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है. पुलिस प्रशासन तुरंत जांच कर दोषियों की पहचान और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे. इस हमले के पीछे की वजहों का भी जल्द खुलासा हो.”