Ladli Behna Yojana: 8july2025: “लाडली बहना” योजना का लाभ बढ़ाने के नाम पर भोली-भाली महिलाओं से ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, ऊमरी थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में तीन ठगों को गिरफ्तार किया गया है, ये आरोपी योजना की किस्त बढ़ाने का झांसा देकर दस्तावेज और नगद रकम ठग रहे थे.
Ladli Behna Yojana: गांव वालों की सतर्कता से फंसे आरोपी
पुलिस को सूचना मिली कि पाण्डरी गांव में तीन संदिग्ध युवक घर-घर जाकर “लाडली बहना” योजना की किस्त बढ़ाने की बात कर रहे हैं और दस्तावेज मांग रहे हैं, गांववालों को शक हुआ तो उन्होंने तुरंत ऊमरी पुलिस को खबर दी.
थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और बझाई गांव से तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ग्वालियर निवासी हैं और इसी तरीके से ठगी करते हैं.
Ladli Behna Yojana: कैसे हुआ खुलासा?
फरियादी अजय नरवरिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन लोग उनके घर पहुंचे और खुद को “लाडली बहना” योजना से जुड़ा सरकारी कर्मचारी बताया, उन्होंने कहा कि वे 1,250 रुपये की मौजूदा किस्त को बढ़ाकर 3,000 रुपये करा सकते हैं, लेकिन इसके बदले 5,000 रुपये, लाभार्थी महिला का आधार कार्ड और बैंक पासबुक चाहिए,शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपियों ने न सिर्फ 5,000 रुपये लिए बल्कि आधार कार्ड, पासबुक और मोबाइल फोन भी चोरी कर ले गए
कैसे करते थे ठगी?
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में “लाडली बहना” और अन्य सरकारी योजनाओं के नाम पर दस्तावेज इकट्ठा करते हैं, फिर इन दस्तावेजों से फर्जी बैंक खाते खोलकर उन्हें 15,000 से 20,000 रुपये में बिहार, झारखंड और हरियाणा में सक्रिय साइबर अपराधियों को बेच देते हैं, कई बार लोग खुद लालच में अपने अकाउंट भी 2,000–5,000 रुपये में दे देते हैं.
Ladli Behna Yojana: क्या मिला आरोपियों के पास से?
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य जरूरी दस्तावेज बरामद किए हैं, फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से आगे की जांच कर रही है.