jabalpur acid attack : 2 july 2025: मध्य प्रदेश के जबलपुर से दोस्ती को शर्मसार करने वाला और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बचपन की सहेली ने जलन और बदले की भावना में आकर अपनी ही दोस्त पर एसिड अटैक कर दिया, पूरा मामला शहर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित अवधपुरी कॉलोनी का है.
jabalpur acid attack : निजी वीडियो लीक होने की आशंका
पीड़ित बीबीए की छात्रा श्रद्धा दास पर यह हमला उसकी ही पड़ोस में रहने वाली सहेली इशिता साहू ने किया, जो उससे बचपन से जुड़ी थी, पुलिस जांच में सामने आया है कि श्रद्धा की खूबसूरती, पढ़ाई में सफलता और एक निजी वीडियो लीक होने की आशंका ने इशिता को अंदर ही अंदर जलन इशिता के मन में जलन ला दिया था, इसी के चलते उसने खौफनाक साजिश रच डाली.
बाहर बुला कर फेंका तेजाब
रविवार रात इशिता अचानक श्रद्धा के घर पहुंची, उसने सरप्राइज देने और थोड़ी देर बाहर घूमने के बहाने श्रद्धा को घर से बाहर बुलाया, शुरुआत में श्रद्धा ने परीक्षाओं की तैयारी का हवाला देकर मना किया, लेकिन इशिता ने जबरदस्ती कर उसे बाहर ले गई, कुछ देर साथ घूमने के बाद जैसे ही श्रद्धा लौटने लगी, इशिता ने अपने बैग में छुपाकर रखा एसिड का जार निकालकर उस पर फेंक दिया.तेजाब से झुलसी श्रद्धा को तत्काल गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
jabalpur acid attack: एसिड खरीदने के लिए बनाया फर्जी प्रोफेसर
जांच में सामने आया है कि इशिता ने पहले से साजिश रची थी, उसने सिविक सेंटर स्थित एक केमिकल शॉप से 500 मिलीलीटर एसिड खरीदने की कोशिश की थी, दुकानदार द्वारा मना करने पर उसने खुद को कॉलेज की छात्रा बताते हुए अपने दोस्त अंश को ‘प्रोफेसर’ बनाकर फोन पर बात करवाई और झूठे दस्तावेजों के सहारे एसिड हासिल कर लिया.
जलन बनी हमले की वजह
ग्वारीघाट थाना पुलिस के अनुसार, श्रद्धा पढ़ाई में तेज और काफी महत्वाकांक्षी छात्रा है, वहीं इशिता न सिर्फ कमजोर छात्रा थी, बल्कि खुद के बॉयफ्रेंड के साथ वीडियो लीक होने का शक भी श्रद्धा पर कर बैठी थी, इसी शक और जलन ने उसे हैवानियत की हद तक पहुंचा दिया.
फिलहाल आरोपी इशिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, वहीं, इस पूरी साजिश में शामिल उसके दोस्त अंश की तलाश की जा रही है, जो एसिड खरीदने में उसकी मदद करता दिख रहा है.