---Advertisement---

IPL 2025 : आज आपस में भिड़ेंगी ये चार टीम, होगाडबल हेडर मुकाबला

---Advertisement---

आईपीएल 2025 के 35वें मुकाबले में आमने- सामने खेलेंगी  दिल्ली और गुजरात की टीमें

19 अप्रैल का दिन क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस दिन दो रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।यानि आज चार टीम खेलेंगी। पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में  दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। जहां शुभमन गिल और अक्षर पटेल आमने सामने होंगे।

IPL 2025

जबकि, दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच यह मुकाबला जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।

क्या कहते हैं दोनों टीमों के आकंड़े (गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स)

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी रहा है। गुजरात टाइटंस ने 2 मैचों में जीत हासिल की है, तो 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार भिड़ंत पिछले सीजन में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुई थी, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया था।

गुजरात अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही है. वही दिल्ली कैपिटल्स को पिछले मैच में जीत मिली है. दोनों टीमों का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में कमाल का रहा है। अंकतालिका में दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर है। वही गुजरात दूसरे नंबर पर मौजूद है।  

इस सीजन में अभी तक गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स  दोनों ही 6-6 मैच खेल चुकी हैं। गुजरात टाइटंस 6 में से 4 जीती हैं। और दिल्ली कपिटल्स 6 में से 5 जीत चुकी हैं।

पॉसिबल प्लेइंग-12 गुजरात टाइटंसः

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, शेरफेन रदरफोर्ड, प्रसिद्ध कृष्णा।

दिल्ली कैपिटल्स:

अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर मैगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।

आईपीएल 2025 कहाँ देख सकते हैं?

क्रिकेट फैंस घर बैठे इस मैच को फ्री में भी लाइव देख सकेंगे। आईपीएल 2025 का लाइव मुकाबला स्टारस्पोर्ट्स (STAR SPORTS) पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा जियोहॉटस्टार (JIOHOTSTAR) ऐप पर आप लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

आईपीएल 2025 का शेड्यूल इस प्रकार है:

  • टूर्नामेंट की शुरुआत: 22 मार्च 2025
  • फाइनल मैच: 25 मई 2025
  • पहला मैच: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, ईडन गार्डन्स, कोलकाता।
  • कुल मैच: 74 मैच खेले जाएंगे।  

बीसीसीआई द्वारा जारी: शेड्यूल 16 फरवरी 2025 को जारी किया गया था।   

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Latest Stories

Leave a Comment