इंदौर में रालामंडल के पास अलसुबह कार ट्रक में घुसी, हादसे में 3 की मौत
इंदौर। रालामंडल इलाके में शुक्रवार अलसुबह करीब 5:15 बजे एक तेज रफ़्तार कार ट्रक में घुस गई। इस
ग्रे कलर की नेक्सन कार (एमपी13 झेडएस 8994) में प्रेरणा बच्चन, प्रखर कासलीवाल, मानसंधु और अनुष्का राठी सवार थे। प्रखर का जन्मदिन था और ये सभी महू के कोको फार्म में बर्थडे पार्टी मनाकर इंदौर लौट रहे थे।
बताया गया कि कार प्रखर चला रहा था। कार असंतुलित होकर ट्रक में जा घुसी। हादसे में प्रेरणा, प्रखर, मानसंधु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अनुष्का घायल है। सभी इंदौर के रहने वाले हैं। प्रेरणा नर्मदा भवन के पास स्कीम नं 74, प्रखर कासलीवाल तिलक नगर, मानसंधु भंवरकुआं और अनुष्का रॉयल अमर ग्रीन की रहने वाली है। प्रेरणा ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। मानसंधु के परिवार का ट्रांसपोर्ट का काम है। प्रेरणा का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे बड़वानी में उनके पुश्तैनी ग्राम में किया गया।

ट्रक चालक फरार
रालामंडल थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम के मुताबिक, कार सवार युवक-युवतियां छात्र थे और पार्टी मनाकर लौट रहे थे। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। आस पास के मार्गों पर नाकाबंदी की जा रही है।
कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि दी
इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लिखा कि मध्यप्रदेश शासन के पूर्व गृह मंत्री, बाला बच्चन की सुपुत्री प्रेरणा का भीषण सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन अत्यंत हृदय विदारक है। घर की बेटी का यूं अचानक चले जाना पूरे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि इंदौर में एक सड़क हादसे में मेरे साथी और मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की सुपुत्री प्रेरणा के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। यह अत्यंत हृदय विदारक घटना है। मेरी सहानुभूति बाला बच्चन के परिवार के साथ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
Indore road accident, Ralamandal accident, Prerna Bachchan death, Bala Bachchan daughter, Congress leader son dead, Car truck collision Indore, Indore fatal crash, Madhya Pradesh accident news, Speeding car accident, Truck driver absconding
