Indore Golden House: 2 july 2025: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर इन दिनों अपने पोहे-जलेबी नहीं, बल्कि एक आलीशान ‘गोल्डन हाउस’ को लेकर सुर्खियों में है, इस घर के मालिक हैं सरकारी ठेकेदार और उद्यमी अनूप अग्रवाल, जिनका आलीशान बंगला सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है, बाहर से देखने पर यह घर भले ही आम लगे और आंगन में बंधी गाय इसे साधारण घर का आभास दे, लेकिन जैसे ही कोई अंदर प्रवेश करता है, हर कोना चमक उठता है, और वो भी असली 24 कैरेट गोल्ड से.
Indore Golden House: घर नहीं, सोने का महल है
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर प्रियम सरस्वत ने हाल ही में इस घर का दौरा किया और इसकी सुन्दरता को कैमरे में कैद किया, वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के वॉश बेसिन, स्विच बोर्ड, दीवारों की सजावट और कई अन्य जगहों पर असली सोने की परत चढ़ी हुई है, अनूप अग्रवाल ने बातचीत में बताया कि उनके घर की आंतरिक सजावट में पूरी तरह 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है.
Indore Golden House: मर्सिडीज से लेकर महलों जैसी सजावट
जैसे ही कोई इस बंगले में दाखिल होता है, सबसे पहले नजर पड़ती है लग्जरी कारों के कलेक्शन पर, इसमें 1936 की विंटेज मर्सिडीज भी शामिल है, घर के अंदर प्रवेश करने के बाद हर कमरा सोने की आभा से दमकता है, हर सजावटी सामान, फर्नीचर और यहां तक कि इलेक्ट्रॉनिक फिटिंग्स भी गोल्ड-प्लेटेड हैं.
एक पेट्रोल पंप से शुरू हुआ था सफर
अनूप अग्रवाल ने बताया कि उनका सफर एक छोटे पेट्रोल पंप से शुरू हुआ था, उस समय उनके पूरे परिवार के 25 लोग उसी एक साधन पर निर्भर थे, उन्होंने बताया, “तब लगा था कि इतने बड़े परिवार का गुजारा मुश्किल होगा, इसी सोच के साथ मैंने सरकारी ठेकेदारी के क्षेत्र में कदम रखा.आज अनूप अग्रवाल मध्य प्रदेश में सड़क, पुल, सरकारी इमारतों और टोल प्रोजेक्ट्स जैसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, फिलहाल वे एक 300 कमरों वाला लग्जरी होटल भी तैयार करवा रहे हैं.
Indore Golden House: लग्जरी के साथ जुनून
अनूप का कहना है कि उन्हें नई कारों का शौक है और कोशिश करते हैं कि इंदौर में जो भी नई कार लॉन्च हो, सबसे पहले उनके पास हो, उनका ‘गोल्डन हाउस’ न सिर्फ उनकी कमाई और सफलता की कहानी कहता है, बल्कि यह बताता है कि जुनून और मेहनत से कोई भी ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है.