---Advertisement---

सिकंदर के सपोर्ट मे बोले खिलाड़ी अक्षय कुमार: टाइगर जिंदा हैं और हमेशा जिंदा  रहेगा

सिकंदर के सपोर्ट मे बोले खिलाड़ी अक्षय कुमार: टाइगर जिंदा हैं और हमेशा जिंदा  रहेगा
---Advertisement---

‘मुझसे शादी करोगी’ फिल्म कि सुपर हिट  जोड़ी सलमान खान और अक्षय कुमार हमेशा से  फेंस कि पसंदीदा जोड़ी रही हैं हाल ही मे दोनों सुपर स्टार  कि फिल्म्स आई हैं  जिसमे बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन  दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म केसरी 2 को लेकर सुर्खियों मे हैं, लेकिन हाल ही मे उन्होंने अपनी फिल्म से हटकर कुछ ऐसा  किया है जिसने फेन्स का ध्यान खींचा है अक्षय कुमार ने अपने दोस्त सलमान खान का समर्थन करते हुए सिकंदर को लेकर ट्रोलस का करार जबाब दिया हैं

सिकंदर के सपोर्ट मे बोले खिलाड़ी अक्षय कुमार: टाइगर जिंदा हैं और हमेशा जिंदा  रहेगा

सलमान खान को सिकंदर को लेकर कर रहे ट्रोल

दरअसल, सलमान खान कि हाल ही मे रिलीज फिल्म सिकंदर को लेकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर लगातार नेगटिव कॉमेटस कर रहे थे कोई फिल्म के बॉक्स ऑफिस के प्रदर्शन पर सवाल उठा रहा हैं तो कोई सलमान कि उम्र को लेकर तंज कस रहा था सलमान कि ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी तक अपना बजट तक नहीं निकाल पाई है। इस कारण भाईजान की खूब ट्रोलिंग हो रही है।

सलमान को मिला खिलाड़ी का साथ

इन दिनों सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) को लेकर व्यस्त हैं। 15 अप्रैल को राजधानी दिल्ली में इस मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई। इस दौरान हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय से सलमान खान की हो रही आलोचनाओं को लेकर सवाल पूछा गया कि सलमान जैसे बड़े सितारों की फिल्में आजकल नहीं चल रही हैं। जिस पर खिलाड़ी कुमार ने कहा – देखिए ये गलत बात है ऐसा हो ही नहीं सकता। 

  • टाइगर जिंदा है और हमेशा रहेगा।
  • सलमान उस नस्ल का टाइगर है, जो जिंदगी में कभी भी मर नहीं सकता।
  • वह मेरा दोस्त है और हम हमेशा उसके साथ खड़े हैं।

सलमान खान एक बहरतरीं ऐक्टर हैं  और उन्होंने वर्षों तक इस इंडस्ट्री मे मेहनत और लगन के साथ  काम किया हैं उम्र सिर्फ एक नंबर हैं हर कलाकार को उतार चढ़ाव का सामना करना पढ़ता हैं इस तरह से अक्षय ने सलमान खान को लेकर अपने दिल की बात कही है। सिकंदर के बॉक्स ऑफिस  फेलियर को लेकर जाट मूवी एक्टर सनी देओल ने भी सलमान  के पक्ष में बोल और भविष्य में उनके स्ट्रान्ग कमबैक की उम्मीद जताई थी। 

केसरी 2 कि कास्ट

  • अक्षय कुमार ब्रिटिश एंपायर के खिलाफ आवाज उठाने वाले वकील सी शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं
  • आर माधवन कोर्ट में उनके विरुद्ध दलील पेश करेंगे. ट्रेलर में दोनों एक्टर्स की कड़ी देखने को मिल रही है
  • अनन्या पांडे फिल्म में दिलरीत गिल का किरदार निभा रही
  • रेजिना कैसांद्रा भी फिल्म में खास रोल प्ले कर रही हैं.

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment