लड़की बनो तो शादी करूंगा’, भोपाल में युवक के साथ चौंकाने वाला धोखा

Gender Change and Rape: 2 july 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस और समाज दोनों को झकझोर दिया है, एक युवक ने अपने ही दोस्त पर शारीरिक शोषण, धोखा और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है, आरोप के मुताबिक दोस्ती प्यार में बदली, फिर शादी के वादे पर युवक ने जेंडर चेंज करवाया, लेकिन बाद में उसका फायदा उठाकर उसे छोड़ दिया और अब ब्लैकमेल कर रहा है.

कहां का है मामला?

पूरा मामला ओबेदुल्लागंज निवासी 27 वर्षीय युवक का है, जिसकी बहन की शादी नर्मदापुरम में हुई है, वहीं उसकी मुलाकात पड़ोस में रहने वाले एक युवक से हुई, जो जल्द ही दोस्ती से आगे बढ़कर रिश्ते में बदल गई, पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी का वादा कर जेंडर चेंज के लिए तैयार किया.

Gender Change and Rape: प्यार से धोखा तक का सफर

रिलेशनशिप के दौरान आरोपी ने भोपाल निवासी युवक को भरोसे में लिया और कहा कि अगर वह लड़की बन जाए तो वे शादी कर लेंगे, प्यार में डूबे पीड़ित ने यह वादा निभाने के लिए पहले हार्मोनल दवाइयां लेना शुरू कीं और फिर इंदौर के एक अस्पताल में अपना जेंडर चेंज करवा लिया, इस प्रक्रिया में करीब 5 लाख रुपये का खर्च भी हुआ.

शोषण और अब ब्लैकमेलिंग

पीड़ित का दावा है कि जेंडर चेंज के बाद आरोपी ने उसे दोबारा नर्मदापुरम बुलाया और फिर से उसका शारीरिक शोषण किया, अब आरोप यह भी है कि आरोपी 10 लाख रुपये की मांग कर रहा है और धमकियां दे रहा है, परेशान होकर पीड़ित ने भोपाल के गांधी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई.

Gender Change and Rape: पुलिस की कार्रवाई

गांधी नगर थाना प्रभारी विजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर ‘जीरो एफआईआर’ दर्ज कर ली गई है, चूंकि घटना नर्मदापुरम की है, इसलिए केस डायरी को वहां की पुलिस को ट्रांसफर किया जाएगा, अब इस मामले की आगे की जांच नर्मदापुरम पुलिस करेगी.

क्यों है ये मामला संवेदनशील?

यह मामला केवल रेप और धोखे तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें जेंडर आइडेंटिटी, मानसिक शोषण और सामाजिक स्वीकृति जैसे कई संवेदनशील पहलू भी जुड़े हुए हैं, इस केस ने ट्रांसजेंडर समुदाय को लेकर समाज में मौजूद भेदभाव और कमजोरियों को भी उजागर किया है.

Leave a Comment