---Advertisement---

पत्नी को तलाक देकर ट्रांसजेंडर बनने जा रहा पति, परिवार और समाज में बना चर्चा का विषय

gender change
---Advertisement---

gender change: 12july2025: मध्यप्रदेश की ग्वालियर फैमिली कोर्ट में एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने पत्नी और बेटे से कानूनी रूप से संबंध खत्म करने के बाद अपना लिंग परिवर्तन कर महिला बनने का फैसला लिया है, खास बात यह है कि लिंग परिवर्तन के बाद वह समलैंगिक संबंध में जीवनसाथी बनने की योजना बना रहा है.

gender change: राजस्थान का रहने वाला है युवक

यह मामला राजस्थान के टोंक जिले से जुड़ा है, जहां रहने वाले एक युवक ने साल 2019 में ग्वालियर निवासी एक युवती से शादी की थी, शादी के कुछ वर्षों बाद ही रिश्ते में दरार आने लगी और वर्ष 2023 से पत्नी अपने तीन वर्षीय बेटे के साथ मायके में रह रही है, इस बीच, पति ने कोर्ट में स्पष्ट किया कि वह ट्रांसजेंडर पहचान अपनाना चाहता है और महिला बनकर जीवन जीना चाहता है.

gender change: लिंग परिवर्तन के बाद बनेगा महिला

तलाक प्रक्रिया पूरी होने के बाद युवक ट्रांसजेंडर सर्जरी कराकर महिला की पहचान लेगा, बताया गया है कि वह पहले से ही समलैंगिक संबंधों में है और आगे चलकर अपने पुरुष पार्टनर के साथ महिला रूप में जीवन बिताने की इच्छा रखता है.

कोर्ट में तलाक पर बनी सहमति

ग्वालियर की फैमिली कोर्ट में दोनों पक्षों के बीच तलाक पर सहमति बन गई है, समझौते के तहत पति पत्नी को ₹3 लाख रुपए और शादी में दिए गए गहने वापस करेगा, तलाक के बाद दोनों अलग-अलग रास्ते पर आगे बढ़ेंगे.

gender change: सामाजिक परंपराओं को तोड़ता मामला

यह मामला न सिर्फ कानून और सामाजिक मान्यताओं के स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है, बल्कि LGBTQ+ समुदाय के अधिकारों और पहचान को लेकर जागरूकता की दिशा में भी एक अहम उदाहरण बन सकता है.

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment