गंधवानी, जिला धार (मध्यप्रदेश) | गर्मी अपने चरम पर है और प्रदेश भर में जल संकट दिन-ब-दिन भयावह रूप लेता जा रहा है। गंधवानी विधानसभा क्षेत्र में स्थिति और भी गंभीर है, जहां कई गांवों में लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। ऐसे कठिन समय में गंधवानी विधायक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने मानवीय पहल करते हुए जल संकट से जूझ रहे गांवों में पानी के टैंकरों का वितरण कराया।
“जल है तो कल है” के संकल्प के साथ उमंग सिंघार ने यह सुनिश्चित किया कि ग्रामीणों तक शुद्ध पेयजल पहुंचे और उनकी पीड़ा कुछ हद तक कम हो सके। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के घोर, परेठा, नरवाली, बोरवानी और जेतगढ़ जैसे गांवों में टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की।
गांव-गांव पहुंचा राहत का टैंकर
ग्राम घोर:
यहां पानी की इतनी भयंकर समस्या है कि महिलाएं और बच्चे मीलों पैदल चलकर पानी लाते हैं, फिर भी उन्हें साफ पानी नहीं मिल पाता। इस समस्या को देखते हुए तत्काल टैंकरों से जल वितरण किया गया।
ग्राम परेठा:
गांव के कई हिस्सों में हफ्तों से पानी नहीं आ रहा था। विधायक उमंग सिंघार की पहल पर यहां भी टैंकरों द्वारा लोगों को राहत दी गई।
ग्राम पंचायत नरवाली:
स्थानीय लोगों ने विधायक उमंग सिंघार का गर्मजोशी से स्वागत किया और कांग्रेस द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की।
ग्राम बोरवानी और जेतगढ़:
इन क्षेत्रों में भीषण गर्मी और सूखे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। यहां भी कांग्रेस द्वारा जल टैंकर भेजे गए जिससे ग्रामीणों को कुछ राहत मिली।
सरकार मौन, कांग्रेस मैदान में विधायक उमंग सिंघार
विधायक उमंग सिंघार ने इस दौरान भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा:
“भाजपा की जल जीवन मिशन योजना केवल कागजों और पोस्टरों तक सिमट कर रह गई है। जमीनी हकीकत ये है कि ग्रामीण जनता आज भी पानी के लिए संघर्ष कर रही है। सरकार आंख-कान बंद करके बैठी है और जिन योजनाओं का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, वे पूरी तरह फेल हो चुकी हैं।”उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी थी कि वह जल संकट का समाधान करती, लेकिन अब यह कार्य कांग्रेस पार्टी को करना पड़ रहा है, जो जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील और सक्रिय है।
ग्रामीणों की प्रतिक्रिया:
गांव की महिलाओं ने बताया कि “पहली बार किसी नेता ने वास्तव में हमारी परेशानी समझी है।” पुरुषों ने कहा कि गर्मियों में यह पानी किसी संजीवनी से कम नहीं है।जहां एक ओर भाजपा सरकार मौन और निष्क्रिय नजर आ रही है, वहीं कांग्रेस नेता उमंग सिंघार जनता के बीच जाकर कार्य कर रहे हैं। यह उदाहरण बताता है कि राजनीति केवल भाषणों का नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम है, जिसे उमंग सिंघार ने बखूबी निभाया है।