fake certificate: 14july2025: सरकार द्वारा आम जनता की सुविधा के लिए शुरू किए गए उपभोक्ता सेवा केंद्र में फर्जीवाड़े का एक बार फिर बड़ा मामला सामने आया है, बरगी थाना क्षेत्र स्थित संजय उपभोक्ता सेवा केंद्र में फर्जी मूल निवासी और जन्म प्रमाण पत्र बनाए जा रहे थे, शिकायत मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर केंद्र से कई फर्जी दस्तावेज जब्त किए हैं.
fake certificate: छापेमारी में मिला फर्जीवाड़े का सबूत
पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के दौरान इस सेवा केंद्र में फर्जी मोहरें, सील और दस्तावेजों का जखीरा मिला, जांच में सामने आया कि संचालक ने सक्षम अधिकारियों की नकली सीलें तैयार कर रखी थीं, जिनका उपयोग सरकारी दस्तावेजों में किया जा रहा था, फर्जी प्रमाण पत्रों में पुराने, मिलते-जुलते नाम वाले दस्तावेजों को स्कैन कर नए नाम दर्ज कर दिए जाते थे, जिससे वे असली जैसे दिखें.
आरोपी संचालक फरार, तलाश जारी
इस पूरे फर्जीवाड़े के पीछे सेवा केंद्र संचालक आशीष चौधरी का नाम सामने आया है, पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और बरगी थाना पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है, प्राथमिक जांच में यह भी पता चला है कि इस सेवा केंद्र से पहले भी कई संदिग्ध दस्तावेज जारी किए गए हैं, अब पुलिस इन मामलों की पिछली फाइलों की भी जांच कर रही है.
fake certificate: सरकारी व्यवस्था पर फिर उठे सवाल
सरकार द्वारा नागरिक सेवाओं को सुगम बनाने के लिए खोले गए उपभोक्ता सेवा केंद्रों की निगरानी पर यह मामला सवाल खड़े कर रहा है, बिना किसी सत्यापन के अगर ऐसे प्रमाण पत्र जारी होते रहे तो इसका दुरुपयोग कर फर्जी पहचान, अवैध नियुक्तियां या शैक्षणिक प्रवेश जैसे गंभीर मामले भी सामने आ सकते हैं.