Entertainment News: 26 मई: अगर आप भी ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो हम लेकर आए हैं आपके लिए ऐसी वेब सीरीज, जिसका एक एक सीन आपको हिलाकर रख देगा. अगर स्कैम से जुड़ी आपने अब तक हर्षद मेहता वाली और रेड जैसी फिल्में देखी हैं. ये फिल्में आपको अच्छी लगी तो आपके लिए हम लाए हैं ऐसी ही एक सीरीज, जिसके अब तक दो सीजन आ गए हैं. दोनों ही हिट थे और एक बार तो जरूर देखना बनता है.
हम बात कर रहे हैं ‘जामताड़ा’ की. नेटफ्लिक्स की ये सीरीज जब आई थी खूब धूम मचा दी थी. आज भी इसे खूब प्यार मिलता है. ‘जामताड़ा’ में ऑनलाइन होने वाले स्कैम यानी फिशिंग को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. इस सीरीज ने स्पर्श श्रीवास्तव को स्टार के रूप में खड़ा किया था. इसके बाद वह लापता लेडीज जैसी बड़ी फिल्मों में भी नजर आए.
Entertainment News: जामताड़ा’ है फिशिंग पर आधारित
‘जामताड़ा’ झारखंड में एक छोटी सी जगह का नाम है. जहां फिशिंग का हब माना जाता है. अक्सर आपने सुना होगा, फर्जी कॉल आते हैं और खुद को बैंक वाला बताकर ओटीपी मांगते हैं. बस 4 डिजिट की डिटेल शेयर करते ही मिनटों के अंदर कैसे लाखों की चपत लगती है, ये सब इस सीरीज में बेहतरीन तरीके से दिखाया जाता है. ये सीरीज स्कैम की तह तक जाती है और लोगों को एंटरटेन करने के साथ साथ जागरूक भी करती है.
‘जामताड़ा’ का पहला सीजन 2020 में आया था और दूसरा सीजन 2022 में. फिल्म में अमित सियार, दिब्येंदु भट्टाचार्य, स्पर्श श्रीवास्तव से लेकर आसिफ खान जैसे सितारे हैं. ये एक क्राइम ड्रामा सीरीज है जिसे सौमेंद्र पाधी ने क्रिएक्ट किया है.
जामताड़ा’ की कहानी
ये कहानी कुछ लड़कों के इर्द-गिर्द घूमती हैं जो फिशिंग रैकेट चलाते हैं. एक बार इनकी मुलाकात भ्रष्ट नेता से होती है जो उनके कारोबार में हिस्सा लेकर मुनाफा कमाना चाहता है. बस इसी कहानी को मेकर्स ने फुल सस्पेंस और थ्रिलर्स से भरा है जो दर्शकों को खूब पसंद आई थी.