Dhadak 2: 11july2025: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धड़क 2’ का ट्रेलर आज आधिकारिक रूप से रिलीज कर दिया गया है, लंबे वक्त से चर्चा में रही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता थी, और ट्रेलर सामने आने के बाद एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है.
Dhadak 2: भोपाल की पृष्ठभूमि में बसी कहानी
धड़क 2’ की ज्यादातर शूटिंग मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई है, ट्रेलर में शहर की झलकियां भी दिखाई गई हैं, जो फिल्म की लोकेशन को और रियलिस्टिक बनाती हैं, बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान तृप्ति और सिद्धांत ने भोपाल में अच्छा-खासा वक्त बिताया.
Dhadak 2: सोशल मैसेज से भरपूर ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर एक इमोशनल टोन के साथ शुरू होता है, जहां सिद्धांत चतुर्वेदी का किरदार तृप्ति से कहता है, “अगर तू मुझसे प्यार करती है तो मुझसे दूर रह,” इसी एक डायलॉग से ट्रेलर की गहराई और कहानी की जटिलता का अंदाजा लग जाता है.
सशक्त संदेश देने की करती है कोशिश
इसके बाद की झलकियों में कॉलेज लाइफ, समाज की सोच, और दो प्यार करने वालों के बीच खड़ी होती दीवारों को दिखाया गया है, ट्रेलर से साफ है कि फिल्म सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं है, बल्कि समाज में जाति, वर्ग या किसी और भेदभाव को लेकर एक सशक्त संदेश देने की कोशिश करती है.
Dhadak 2: 1 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘धड़क 2’ 1 अगस्त 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, ट्रेलर रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा और तेज हो गई है, खासतौर पर तृप्ति डिमरी के फैंस में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है, जो हाल के दिनों में अपनी एक के बाद एक हिट फिल्मों के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं.
क्यों है फिल्म खास?
‘धड़क 2’ न सिर्फ एक रोमांटिक ड्रामा है, बल्कि सामाजिक मुद्दों को छूती एक सेंसिटिव कहानी भी है, तृप्ति और सिद्धांत की फ्रेश जोड़ी, दमदार एक्टिंग और इमोशनल ट्रीटमेंट इसे इस साल की चर्चित फिल्मों में से एक बना सकती है, फिल्म का ट्रेलर देख यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘धड़क 2’ सिर्फ दिल को छूने वाली प्रेम कहानी नहीं, बल्कि सोच को झकझोरने वाली फिल्म साबित हो सकती है.