देवास मे शुक्रवार -शनिवार कि दरमियानी रात को माताजी टेकरी पर मंदिर के पट खुलवाने को लेकर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष और मंदिर के पुजारी के बीच विवाद हुआ था जिसमें रुद्राक्ष ने पुजारी के साथ मार पीट कि थी
पुजारी से पैर छूकर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्षने मांगी माफी
पुलिस ने सोमवार को रुद्राक्ष के खिलाफ केस दर्ज किया था जिसके बाद रुद्राक्ष शुक्ला ने अपने साथियों के साथ सरेंडर कर दिया है। बाद में थाने से ही सभी को जमानत मिल गई है। इसके बाद टेकरी पहुंचकर जहां विवाद हुआ था वहीं, छोटी मां चामुण्डा देवी के सामने मंदिर के पुजारी को श्रीफल देकर और पैर छूकर माफी मांगी
यह था पूरा मामला
- मंदिर के फिर से पट खुलवाने को लेकर विवाद हुआ
- रुद्राक्ष शुक्ला और उसके साथी 11 अप्रैल की देर रात को लाल बत्ती व हूटर लगी कारों का काफिला माता के मंदिर पहुंचा था।
- रात को मंदिर के पट बंद हो चुके थे तभी ये काफिला मंदिर पहुचा और
- पुजारी के मना करने पर रुद्राक्ष ने पुजारी के साथ बदतमीजी कर उनके साथ मार पीट कि साथ ही धमकी भी दी
- जमानत के बाद मंदिर पहुचे
छोटी मां चामुण्डा देवी कि एक वीडियो सामने आई हैं जिसमे विधायक पुत्र पूजा करते हुए और पुजारियों से माफी मांगते हुए नजर आ रहा हैं जिसमे पुजारी, रुद्राक्ष को आशीर्वाद दे रहे हैं इसके बाद विधायक पुत्र उत्साह में माता के जयकारे लगाते नजर आए।
वीडी शर्मा ने कहा सख्त कार्रवाई की जाए
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने देवास की घटना को लेकर कहा कि किसी का भी बेटा हो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि चाहे कोई भी हो, किसी पद पर हो या किसी का बेटा हो, अगर उसने अनुशासनहीनता की है तो कार्रवाई तय है। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और जो भी दोषी होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।”
बता दें कि, इस मामले में मंदिर के पुजारियों ने रुद्राक्ष शुक्ला के साथ-साथ इंदौर निवासी अमन शुक्ला, उज्जैन निवासी लोकेश चंदवानी, देवास निवासी जीतू रघुवंशी, उज्जैन निवासी मनीष तेजवानी, इंदौर निवासी अनिरुद्ध सिंह पवार और इंदौर निवासी हनी के नाम पर मारपीट और अभद्रता करने का केस दर्ज कराया है।