---Advertisement---

Damoh Suicide News: पिता ने तीन बेटियों को ज़हर दिया, खुद भी की आत्महत्या

Damoh Suicide News
---Advertisement---

Damoh Suicide News, भोपाल, 14 मई 2025: मध्य प्रदेश के दमोह में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है . हरियाणा के भिवानी जिले के एक व्यक्ति ने मध्य प्रदेश के दमोह में अपनी तीन मासूम बेटियों को जहर देकर खुद भी जान दे दी. इस दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. मृतकों में विनोद और उसकी बेटियां खुशबू (7), खुशी (5) और महक (1.5 साल) शामिल हैं. चारों का अंतिम संस्कार बुधवार को भिवानी के बिड़ोला गांव में किया गया.

Damoh Suicide News: समोसे के बहाने ले गया बेटियों को

विनोद अपनी पत्नी जूली और तीनों बेटियों के साथ ससुराल में साले की शादी में शामिल होने दमोह के मुहरई गांव गया था. जूली 11 अप्रैल को बेटियों के साथ मायके पहुंची थी, जबकि विनोद 25 अप्रैल को आया. 5 मई को शादी के दिन विनोद ने शराब पीकर पत्नी से झगड़ा किया, जिसके बाद जूली ने उसे बारात में जाने से रोक दिया. परिवार वालों के समझाने पर वह कुछ दिन शांत रहा.

मंगलवार सुबह करीब 9 बजे विनोद बेटियों को समोसा खिलाने के बहाने बाजार ले गया. उसने पड़ोसी गजेंद्र की बाइक ली और बेटियों को तालाब के पास ले जाकर जहर खिला दिया. खुद भी जहर निगल लिया. महक और खुशी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि खुशबू की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. विनोद की भी जान चली गई.

जूली ने रोते हुए बताया, “वह शराब पीकर झगड़ा करता था. शादी के दिन भी हंगामा किया, इसलिए मैंने उसे बारात में नहीं जाने दिया. मंगलवार को वह बेटियों को लेकर गया. जब देर तक नहीं लौटे, तो भाई को देखने भेजा. मोहल्ले के लड़कों ने बताया कि वे तालाब किनारे तड़प रहे हैं. हम पहुंचे, लेकिन तब तक सब खत्म हो चुका था.”

सास बोलीं, “शराब की लत ने बर्बाद किया”

विनोद की सास जसोदा बाई ने कहा, “वह बहुत शराब पीता था. कई बार समझाया, लेकिन नहीं माना. उस दिन कोई झगड़ा नहीं था. रोज की तरह बेटियों को ले गया और जहर खिला दिया. समझ नहीं आता उसने ऐसा क्यों किया.”

पुलिस जांच में जुटी

दमोह पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद और शराब की लत को घटना की वजह माना जा रहा है. पुलिस ने पड़ोसी गजेंद्र से भी पूछताछ की, जिसकी बाइक विनोद ने इस्तेमाल की थी.

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment