रेड लाइट पर रुके सीएम, ठेले से लिए फल—नेतृत्व में अनुशासन का संदेश

CM Mohan Yadav: 11july2025: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक बार फिर अपने सादगीपूर्ण और जनता से जुड़े अंदाज़ को लेकर सुर्खियों में हैं, बीती रात 10 जुलाई को राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट इलाके में उस वक्त लोग हैरान रह गए जब सीएम यादव अचानक बाजार में आम लोगों के बीच पहुंच गए.

CM Mohan Yadav: सिर्फ दो गाड़ियों के काफिले में पहुंचे

डॉ. यादव बिना किसी भारीभरकम सुरक्षा व्यवस्था के महज दो वाहनों के काफिले में बाजार पहुंचे थे, उन्होंने करीब 15 मिनट तक वहां समय बिताया और फिर बिना किसी भीड़-भाड़ या दिखावे के अपने निवास लौट गए, लोगों को विश्वास नहीं हुआ कि प्रदेश का मुखिया इतनी सहजता से, आम लोगों की तरह उनके बीच खड़ा था.

CM Mohan Yadav: ठेले से खरीदे फल, किया डिजिटल पेमेंट

अपने बेहद सहज और सामान्य लुक में सीएम ने न सिर्फ वहां मौजूद लोगों से बातचीत की, बल्कि एक ठेलेवाले से फल भी खरीदे, दिलचस्प बात ये रही कि उन्होंने फल खरीदने के बाद डिजिटल माध्यम से पेमेंट किया, जिससे आसपास खड़े लोग हैरान रह गए, मुख्यमंत्री ने इस दौरान फल विक्रेता से उसके कामकाज और चुनौतियों के बारे में जानकारी भी ली.

ट्रैफिक नियमों का दिया उदाहरण

वापसी के दौरान मुख्यमंत्री ने एक और मिसाल पेश की, जब उनकी गाड़ी एक रेड सिग्नल पर पहुंची, तो उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन रोक दिया, यह छोटा लेकिन प्रभावशाली कदम यह संदेश देने के लिए काफी था कि कानून का पालन हर किसी की ज़िम्मेदारी है चाहे वह आम नागरिक हो या राज्य का मुख्यमंत्री.

CM Mohan Yadav: लोगों ने कहा—”यही है असली नेतृत्व”

मुख्यमंत्री के इस व्यवहार की जनता ने सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर जमकर सराहना की, लोग कह रहे हैं कि डॉ. यादव ने यह साबित कर दिया है कि असली नेतृत्व का मतलब सिर्फ सत्ता में रहना नहीं, बल्कि आचरण से प्रेरणा देना होता है.

Leave a Comment