Bhopal News ,15 मई 2025: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने 14 मई को एक महिला पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। हुजूर तहसील के पटवारी हलका नंबर 40 में तैनात सुप्रिया जैन पर आरोप है कि उन्होंने मुबारकपुर गांव के मोहम्मद असलम से 18 एकड़ जमीन के सीमांकन के लिए 36 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। यह राशि प्रति एकड़ 2 हजार रुपये के हिसाब से तय की गई थी।
मोहम्मद असलम ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन दिया था, लेकिन पटवारी सुप्रिया जैन ने काम करने के लिए रिश्वत की मांग की। परेशान होकर असलम ने भोपाल लोकायुक्त में शिकायत दर्ज की। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और सही पाए जाने पर कार्रवाई की योजना बनाई।
Bhopal News जाल बिछाकर कर पकड़ा
लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाकर मोहम्मद असलम को रिश्वत की पहली किश्त, 10 हजार रुपये, लेकर सुप्रिया जैन के पास भेजा। सुप्रिया ने फरियादी को अपने निवास, हिमांशु टावर, लालघाटी में बुलाया। जैसे ही उन्होंने पार्किंग में रिश्वत की राशि ली, लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया।
लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि सुप्रिया जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, और आगे की जांच जारी है। यह घटना मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के खिलाफ चल रही कार्रवाइयों का हिस्सा है, जहां लोकायुक्त समय-समय पर भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को पकड़ रही है।
हालांकि, इस तरह के मामले बार-बार सामने आने से सवाल उठता है कि क्या भ्रष्टाचार को पूरी तरह रोकने के लिए और सख्त कदम उठाने की जरूरत है।