Bhopal Live-in Partner Murder: 1july 2025: भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र में 32 वर्षीय सचिन राजपूत ने अपनी लिव-इन पार्टनर रितिका सेन (29) की गला दबाकर हत्या कर दी, हत्या के बाद वह दो दिनों तक शव के साथ उसी कमरे में रहा और तीसरे दिन नशे की हालत में अपने दोस्त को वारदात की जानकारी दी, इसके बाद दोस्त की मदद से उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.
संदेह बना वजह
पुलिस के मुताबिक, सचिन को रितिका के अपने ऑफिस बॉस से नजदीकियों पर शक था, 27 जून की शाम उसने रितिका और उसके बॉस के बीच हुई चैट पढ़ ली थी, इसके बाद दोनों में कहासुनी हुई जो इतनी बढ़ गई कि सचिन ने आपा खोते हुए रितिका का गला घोंट दिया.
Bhopal Live-in Partner Murder: दो दिन तक शव के साथ रहा
हत्या के बाद सचिन ने शव को चादर में लपेटकर कमरे के कोने में रख दिया और खुद वहीं दो रातों तक रहा, पुलिस का कहना है कि वह मानसिक रूप से विचलित हो गया था और समझ नहीं पा रहा था कि क्या करे, रविवार रात को शराब के नशे में उसने अपने दोस्त अनुज उपाध्याय को पूरी घटना बताई, अनुज ने सोमवार को उसे लेकर थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सच उगलवाया.
तीन साल से था दोनों का रिश्ता
जानकारी के मुताबिक, रितिका और सचिन की मुलाकात चार साल पहले एक प्राइवेट कंपनी में काम के दौरान हुई थी, दोस्ती जल्द ही प्यार में बदली और दोनों पिछले आठ महीने से भोपाल के गायत्री नगर इलाके में किराए के मकान में साथ रह रहे थे.
Bhopal Live-in Partner Murder: सचिन पहले से शादीशुदा
इस मामले में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है कि सचिन पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं, फिलहाल वह बेरोजगार था, जबकि रितिका एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रही थी.
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
बजरिया थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने बताया कि हत्या का मुख्य कारण रितिका पर सचिन का बढ़ता शक और असुरक्षा की भावना थी.