Betul news: 22 मई: मंगलवार को जिला अस्पताल से अफीम तस्करी करने वाला आरोपी गोपाल बंजारा अस्पताल से फरार हो गया है, राजस्थान पुलिस उसे मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर आई थी। इसके बाद उसे वापस जेल भेजना था, लेकिन इससे पहले वह भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस उसे बिना हथकड़ी के मेडिकल के लिए लाई थी। जब चेकअप के बाद उसे ईसीजी के लिए ले जाया जा रहा था, तभी वह मौका पाकर भाग निकला।
Betul news: सीसीटीवी में भागता नजर आया आरोपी
गोपाल बंजारा को अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में सड़क पर दौड़ते हुए देखा गया है। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिला पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी करते हुए सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की जांच शुरू कर दी है।
एनडीपीएस एक्ट समेत कई मामलों में आरोपी
गोपाल बंजारा पर एनडीपीएस एक्ट सहित राजस्थान और अन्य राज्यों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसे बैतूल पुलिस ने दो माह पहले राजस्थान से गिरफ्तार किया था और जिला जेल में रखा गया था। राजस्थान पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए ले गई थी और मेडिकल के बाद वापस जेल भेजने वाली थी।
Betul news: अफीम रैकेट का सरगना बताया जा रहा है
बैतूल में पकड़े गए अफीम तस्करी के बड़े रैकेट में अब तक 16 आरोपी जेल में बंद हैं। गोपाल बंजारा को इस गिरोह का मुख्य सरगना बताया जा रहा है। पुलिस को उसकी फरारी से रैकेट की कड़ियों तक पहुंचने में झटका लगा है।
एसपी बोले- पुलिसकर्मियों पर भी होगी कार्रवाई
बैतूल एसपी निश्चल एन. झारिया ने बताया कि आरोपी की तलाश में जिलेभर में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही, जिन पुलिसकर्मियों की कस्टडी से आरोपी भागा है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।