Asia Cup 2025: 17 मई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला लिया है. भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव का असर अब खेल के मैदान में भी दिखने लगा है. पाकिस्तान को झटका देते हुए बीसीसीआई ने एलान किया है कि टीम इंडिया एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI ने इसके लिए एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को जानकारी भेज दी है.
Asia Cup 2025: बीसीसीआई का बड़ा फैसला
एशिया कप इसी साल सितंबर में खेला जाना है. बता दें कि पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष हैं. मोहसिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन भी हैं. सूत्रों के मुताबिक, इसी चलते बीसीसीआई ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है.बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि टीम ऐसे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती, जिसका अध्यक्ष पाकिस्तान का मंत्री हो. बीसीसीआई सूत्रों ने कहा कि हमने देशहित को तरजीह देते हुए यह फैसला लिया है. इसके अलावा, बीसीसीआई ने अगले महीने श्रीलंका में होने वाले महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप से भी दूरी बना ली है.
एशिया कप होने पर भी संशय
टीम इंडिया के एशिया कप से बाहर होने के बाद इसके आयोजन को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं. दरअसल, सितंबर में होने वाले एशिया कप की मेजबानी भारत को ही करनी है. इसमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका शामिल होते हैं. भारत के बाहर होने के बाद इसे फिलहाल टाला जा सकता है, क्योंकि टीम इंडिया के बाहर होने से ब्रॉडकास्टर ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेंगे.
2023 में भी भारत ने पाकिस्तान में नहीं खेले मैच
इससे पहले, जब 2023 में एशिया कप का आयोजन हुआ, तब भी दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति थी. ऐसे में बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. इसके बाद भारत ने अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेले थे. यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया,