---Advertisement---

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान की पोल खोलने जायेगे विपक्ष के सांसद

All Party Delegations
---Advertisement---

Operation Sindoor 17 मई:All Party Delegations : भारत नेपाकिस्तान को पूरी दुनिया में बेनकाब करने की पूरी तैयारी कर ली है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब सरकार का फोकस पाकिस्‍तान को कूटनीतिक तौर पर घेरने की है. इसके लिए मोदी सरकार ने ऑल पार्टी डेलिगेशन बना दी है. यह डेलिगेशन दुनिया भर के देशों में जाकर पहलगाम हमले और उसके बाद पाकिस्‍तान पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर झूठे प्रचार की पोल खोलेगा. ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार की मल्टी पार्टी डेलिगेशन की लिस्ट में शशि थरूर का भी नाम है. मगर कांग्रेस की लिस्ट में शशि थरूर का नाम गायब है.

All Party Delegations: अलग-अलग पार्टियों के सांसद होंगे शामिल

जी हां, सरकार ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें शशि थरूर का नाम है. मगर जयराम रमेश ने जो कांग्रेस की ओर से लिस्ट जारी की है, उसमें शशि थरूर हैं ही नहीं. दरअसल,  केंद्र सरकार ने विदेशों में डेलिगेशन का नेतृत्व करने के लिए सात सांसदों को चुना है. सांसदों के डेलिगेशन में अलग-अलग पार्टियों के सांसद शामिल होंगे. शशि थरूर को सरकार ने अमेरिका जोन की कमान सौंपी है. वह कुछ यूरोपीय देशों में भी पाकिस्तान की पोल खोलेंगे.

सरकार के मुताबिक, सातों डेलिगेशन को ये सांसद लीड करेंगे

हालांकि, कांग्रेस ने अपनी ओर से जो नाम सरकार को दिया है, उसमें तो शशि थरूर का नाम ही नहीं. जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘कल सुबह संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से बात की. कांग्रेस से कहा गया कि वह पाकिस्तान से आतंकवाद पर भारत का रुख समझाने के लिए विदेश भेजे जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के लिए 4 सांसदों के नाम दे.  

कांग्रेस सांसद भी प्रतिनिधि मंडल में शामिल

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने कम से कम चार कांग्रेस सांसदों को प्रतिनिधि मंडल में शामिल करने का न्योता दिया है। इनमें शशि थरूर, मनीष तिवारी, सलमान खुर्शीद और अमर सिंह के नाम सामने आए हैं। कांग्रेस पार्टी ने इसमें शामिल होने की पुष्टि कर दी है।

सूत्रों ने PTI को बताया कि जिन अन्य सांसदों पर विचार किया जा रहा है उनमें सुदीप बन्योपाध्याय (टीएमसी), संजय झा (जेडीयू), सस्मित पात्रा (बीजेडी), सुप्रिया सुले (एनसीपी-एसपी), के कनिमोझी (डीएमके), जॉन ब्रिटास (सीपीआई-एम), और असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम) के नाम शामिल हैं। हालांकि सरकार ने प्रतिनिधिमंडलों पर आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीटीआई को बताया कि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष के साथ इस मामले पर चर्चा की है।

All Party Delegations: शशि थरूर ने क्या कहा

इस बीच खुद शशि थरूर ने भी एक्स पर पोस्ट किया और सरकार की ओर से डेलिगेशन में शामिल किए जाने पर खुशी जताई है. उन्होंने लिखा, ‘भारत सरकार ने हालिया घटनाओं पर देश का पक्ष रखने के लिए पांच प्रमुख देशों की यात्रा के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने का जो न्योता मुझे दिया है, उससे मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. जब बात राष्ट्रहित की हो और मेरी सेवाओं की जरूरत हो, तो मैं पीछे नहीं हटूंगा. जय हिंद!’

थरूर पर बढ़ेगा बवाल

अब ऐसे में लगता है कि शशि थरूर के नाम पर बवाल और बढ़ेगा. जब शुक्रवार को सरकारी डेलिगेशन में शशि थरूर के नाम की चर्चा थी, तभी कांग्रेस ने कहा था कि नाम तय करना कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. पार्टी ने कल भी कहा था कि नाम हम तय करेंगे. अब आज नाम तय कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि खुद राहुल गांधी ने नाम तय किया है और इसमें थरूर का नाम नहीं है.

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment