Aishwarya Rai Cannes 2025:22 मई: कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने देसी अंदाज से सबका दिल जीत लिया. सफेद साड़ी, सोने की कढ़ाई और माथे पर चटक लाल सिंदूर के साथ ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर ऐसा जलवा बिखेरा कि हर कोई देखता रह गया. लेकिन इस शानदार मौके पर ससुर अमिताभ बच्चन की सोशल मीडिया पर रहस्यमयी चुप्पी ने नई चर्चाओं को हवा दे दी है.
Aishwarya Rai Cannes 2025: ऐश्वर्या का रॉयल लुक
कांस में 20 साल से लोरियल पेरिस की ब्रांड एम्बेसडर रहीं ऐश्वर्या ने इस बार सफेद साड़ी में रॉयल अंदाज अपनाया. उनकी साड़ी पर सुनहरी कढ़ाई और गले में चमकता लाल पन्ने का हार हर किसी को भा गया. लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी उनके माथे के सिंदूर ने. सोशल मीडिया पर फैंस इसे ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी को लेकर चल रही अफवाहों का जवाब मान रहे हैं. कुछ ने लिखा, “ऐश्वर्या ने सिंदूर से सारी अफवाहों को धो डाला!”
ऐश्वर्या का ये लुक चल रहे ऑपरेशन सिंदूर ’के साथ ही आया सामने
खास बात ये है कि ऐश्वर्या का ये लुक ऐसे समय में समने आया है जब भारत सरकार 33 देशों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बातचीत करने जा रही है। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ था। ‘ऑपरेशन सिंदूर’के बाद भारत पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीति को वैश्विक मंच पर प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के लिए 33 देशों में 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेज रहा है।
क्वीन इज बैक’
ऐश्वर्या को ‘कांस की रानी’ यूं ही नहीं कहा जाता. इस बार भी उन्होंने अपने लुक से साबित कर दिया कि उनका जलवा बरकरार है. 500 कैरेट के रूबी ज्वेल्स और देसी साड़ी में वो किसी रानी से कम नहीं लगीं. फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांधे. एक यूजर ने लिखा, “ऐश्वर्या का ये लुक दिल चुरा ले गया. सिंदूर ने तो बस आग लगा दी!”