A unique case of fraud: 10 जुलाई 2025: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया, बल्कि राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है, ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में एक युवक ने खुद को स्थानीय BJP विधायक शरद कोल का रिश्ते का मौसा बताकर एक हलवाई से 1.10 लाख रुपये ठग लिए.
क्या है पूरा मामला?
थाना ब्यौहारी क्षेत्र के निवासी प्रमोद कुमार हलवाई से आरोपी मान सिंह ने संपर्क किया, उसने खुद को बीजेपी विधायक शरद कोल का रिश्ते का मौसा बताया और कहा कि वह अपनी “ऊँची पहुँच” से प्रमोद को आदिवासी भूमि सस्ते दामों में दिला सकता है.
प्रमोद ने उस पर भरोसा कर 1.10 लाख रुपये दे दिए, लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद जब न तो जमीन का कोई काम हुआ और न ही कोई ठोस जानकारी मिली, तब उसे शक हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है.
A unique case of fraud: जनता से सतर्क रहने की अपील
ठगी का यह खेल जमीन दिलाने के नाम पर रचा गया, मामला सामने आने के बाद विधायक शरद कोल ने इसे सिर्फ आर्थिक अपराध नहीं, बल्कि सत्ता की छवि का दुरुपयोग बताया और जनता से सतर्क रहने की अपील की है.
पुलिस, फिर विधायक से लगाई गुहार
प्रमोद ने शुरुआत में इस मामले की शिकायत ब्यौहारी थाने में दर्ज कराई, लेकिन जब कोई खास कार्रवाई नहीं हुई तो उसने सीधे विधायक शरद कोल से मिलकर अपनी आपबीती बताई. विधायक को जब यह पता चला कि कोई व्यक्ति उनका नाम और रिश्ता गढ़कर लोगों को ठग रहा है, तो वे बेहद नाराज़ हो गए, उन्होंने थाना प्रभारी को निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
A unique case of fraud: सत्ता की छवि पर हमला
BJP विधायक शरद कोल ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जनता से अपील की कि वे इस तरह के फर्जी रिश्तेदारों और दलालों से सतर्क रहें, उन्होंने कहा:”यह सिर्फ आर्थिक धोखाधड़ी नहीं है, बल्कि जनता की सरलता और जनप्रतिनिधियों की लोकप्रियता का दुरुपयोग है, ऐसे लोग सत्ता की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और प्रशासन को और अधिक चौकस रहना होगा.