कनाड़िया-तिलक नगर रोड पर झूल रहा चाइनीज मांझा, गर्दन में फंसा और काट दिया
इंदौर। चाइनीज मांझे ने एक और परिवार को उजाड़ दिया। कनाड़िया और तिलक नगर क्षेत्र के बीच रविवार शाम दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। पतंग के चायनीज मांझे की चपेट में आने से एक बाइक सवार व्यक्ति की गर्दन कट गई। ज्यादा खून बहने से उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 35 साल के रघुवीर धाकड़ के रूप में हुई।
इस तरह की यह दूसरी घटना

वह बिचौली मर्दाना स्थित ओम साई विहार कॉलोनी में रहते थे। शहर में चाइनीज मांझा से दूसरी घटना हुई है। एक माह पहले एक युवक की बाइक से आते वक्त गला कटा था। रघुवीर पेशे से टाइल्स फिटिंग के ठेकेदार थे। परिजनों ने बताया कि रविवार को छुट्टी होने के बावजूद वे एक नई साइट देखने निकले थे। शाम करीब 5 बजे जब वे अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी कनाड़िया-तिलक नगर लिंक रोड पर हवा में झूल रहा चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में फंस गया। मांझा इतना धारदार था कि पलक झपकते ही रघुवीर की गर्दन गहरे तक कट गई।
परिवार के लिए दूसरा बड़ा आघात
राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उनके मोबाइल से परिजनों से संपर्क किया। लेकिन, अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई। रघुवीर की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। इस परिवार के लिए दूसरा बड़ा आघात है। रघुवीर के दो बेटे थे, जिनमें से एक बेटे की दो साल पहले पानी में डूबने से मौत हो गई थी। अब रघुवीर की मौत के बाद घर में केवल उनकी पत्नी और एक बेटा साहिल बचा है।

प्रशासन की सख्ती पर नाकाफी
जिला प्रशासन ने धारा 144 के तहत चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बावजूद शहर के कई इलाकों में चोरी-छिपे यह जानलेवा मांझा बेचा जा रहा है। रघुवीर की मौत ने एक बार फिर पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले उज्जैन में गला कटने से छात्रा की मौत हो चुकी है। 15 जनवरी 2022 को जीरो पाइंट पुल से दोपहिया वाहन से गुजर रही 11वीं कक्षा की छात्रा नेहा आंजना की चाइना डोर से गला कटने से जान चली गई थी।
Chinese manja death in Indore, Kanadia Tilak Nagar road accident, Chinese kite string accident, Indore biker neck cut, manja ban violation Indore, deadly Chinese manja, Indore kite string incident, police action on manja, illegal manja sale Indore, road safety Indore