सीधी जिले से सामने आई यह कहानी सिर्फ एक छात्रा की नहीं, बल्कि सरकारी योजनाओं और जमीनी हकीकत के बीच की दूरी को उजागर करती है।
ग्राम डेवा की रहने वाली आदिवासी बैगा समुदाय की छात्रा अनामिका बैगा ने मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बनने का सपना देखा था, लेकिन आर्थिक तंगी और सरकारी सहायता के अभाव में उसका भविष्य संकट में नजर आ रहा है। अनामिका बेहद गरीब परिवार से आती है।
उसके पिता मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। अनामिका का कहना है कि मेडिकल जैसी महंगी पढ़ाई का खर्च उठाना उनके परिवार की क्षमता से बाहर है। इसी उम्मीद के साथ वह हाल ही में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची थी, ताकि अपनी पढ़ाई को लेकर सहायता की गुहार लगा सके।
हालांकि अनामिका का आरोप है कि सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उसे मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया। उसका कहना है कि वह सिर्फ अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए मदद मांगना चाहती थी, लेकिन उसकी बात वहां तक पहुंच ही नहीं सकी।
Anamika Baiga, Sidhi medical student, tribal girl medical education, Baiga community student, poor medical aspirant India, tribal education crisis, government support failure, medical education cost India, marginalized students India, education inequality
अनामिका बैगा, सीधी जिले की छात्रा, आदिवासी मेडिकल छात्रा, बैगा समुदाय, सरकारी योजनाओं की हकीकत, गरीब छात्रा की कहानी, मेडिकल पढ़ाई संकट, मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया, शिक्षा में आर्थिक बाधा, आदिवासी शिक्षा मुद्दा
https://youtu.be/Nza33qf9JWE?si=yP1YaCkLpYHXD9ps