अमिताभ ने नम आंखों से ‘केबीसी-17’ को अलविदा कहा, बिताए पलों को दर्शकों का आशीर्वाद बताया

मध्यप्रदेश | 05 दिसंबर 2025 | NEWSPOINTMP

शो के अब तक सफल प्रसारण के लिए ऑडियंस को क्रेडिट दिया

 मुंबई। अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 17 को अलविदा कह दिया। आइकॉनिक क्विज शो में अपनी यात्रा पर बात करते हुए अमिताभ इमोशनल नजर आए, जिसे वे सालों से होस्ट कर रहे हैं। इसे देखने के बाद हॉट सीट पर बैठी ऑडियंस ही नहीं अमिताभ बच्चन भी अपने आंसुओं को रोकते नजर आए। यह प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के एक तिहाई हिस्से में ‘केबीसी’ में बिताए पलों को आशीर्वाद बताया।

शो चलने का क्रेडिट आडिएंस को
प्रोमो में व्यूअर्स का शुक्रिया अदा करते हुए अमिताभ बच्चन अपने इमोशन केबीसी में शेयर करते हुए कहते हैं कि जब भी वे शो में वापस लौटते हैं, ऑडियंस उनका वेलकम प्यार और अपनेपन के साथ करती है। वहीं उनकी हंसी और आंसू मेरे भी होते हैं। वह शो को अब तक चलने के लिए ऑडियंस को क्रेडिट देते हैं।

अमिताभ बच्चन ने दर्शकों को कहा शुक्रिया
वे आगे कहते हैं कि जब भी मैं कहता था, मैं आ रहा हूं मैं दिल से कहता था। आपने खुली बाहों से मेरा स्वागत किया। जब मैं हंसा आप मेरे साथ हंसे, जब मेरी आंखों में आंसू आए तो आप भी रोए। आप मेरी इस जर्नी के साथ बन गए। शुरुआत से आखिर तक. मैं आपसे सिर्फ इतना कह सकता हूं कि अगर आप यहां हैं तो यह गेम है। अगर यह गेम है तो हम हैं, शक्रिया!

अमिताभ बच्चन ने 30 मिनट तक गाना गाया
‘कौन बनेगा करोड़पति-17’ के ग्रैंड फिनाले में अमिताभ बच्चन के नाती एक्टर अगस्तय नंदा स्पेशल अपीयरेंस देते हुए नजर आए थे। इसके अलावा कीकू शारदा भी अपनी कॉमेडी से हंसाते हुए नजर आए थे। वहीं अमिताभ ने अपनी 30 मिनट की म्यूजिकल परफॉर्मेंस दी, जिसमें उन्होंने रंग बरसे, होली खेले रघुवीरा, चलत मुसाफिर और ‘मेरे अंगने में’ जैसे गानों को गाया।

Amitabh Bachchan, KBC 17 farewell, Kaun Banega Crorepati, Amitabh emotional, KBC finale, Bollywood news, TV show news, Amitabh Bachchan KBC, Indian television, entertainment news

अमिताभ बच्चन, केबीसी 17 विदाई, कौन बनेगा करोड़पति, अमिताभ भावुक, केबीसी ग्रैंड फिनाले, अमिताभ बच्चन शो, केबीसी दर्शक, अमिताभ आंसू, केबीसी न्यूज, टीवी न्यूज

Leave a Comment