Shadab Jakati Viral Controversy : इस बार बुरे फंसे शादाब जकाती | Iram | Meerut News | News Point MP

मेरठ के इंचोली थाना क्षेत्र से एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है। जिस महिला को शादाब जकाती अपनी पत्नी बता रहा था, उसका असली पति ख़ुर्शीद अब खुलकर सामने आया है। ख़ुर्शीद ने इंचोली थाने पहुँचकर शादाब जकाती के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

ख़ुर्शीद का आरोप है कि उसकी पत्नी इरम को शादाब जकाती जबरन अपने साथ रखे हुए है और उसे वापस नहीं आने दिया जा रहा। ख़ुर्शीद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि जब उसने अपनी पत्नी को वापस लाने की कोशिश की, तो शादाब जकाती ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित पति ख़ुर्शीद के अनुसार, शादाब जकाती खुद को इरम का पति बताकर लोगों को गुमराह कर रहा है, जबकि कानूनी तौर पर इरम उसकी पत्नी है। इस पूरे मामले को लेकर ख़ुर्शीद ने पुलिस से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।

इंचोली थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment