Negligence of district hospital: 12july2025: जिला अस्पताल मुरैना से एक चौंकाने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल एक बार फिर खुलकर सामने आ गई, अस्पताल के भीतर इलाज के नाम पर ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला को खून की बोतल अस्पताल परिसर के पेड़ पर टांगकर चढ़ाई जा रही है.
Negligence of district hospital: पेड़ पर बोतल टांगकर चढ़ाया खून
गंभीर स्थिति में महिला को जब दोबारा मुरैना जिला अस्पताल लाया गया, तो डॉक्टरों ने तुरंत खून चढ़ाने का निर्णय लिया, लेकिन इंतजाम की हालत इतनी खराब थी कि परिजनों को पेड़ पर बोतल टांगकर खून चढ़ाना पड़ा, इस अव्यवस्था का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जो जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा सवाल खड़ा करता है.
झाड़-फूंक का भी लिया सहारा
यह मामला जिले के सबलगढ़ तहसील के पूंछरी गांव की निवासी पुष्पा नामक महिला से जुड़ा है, जिसे गंभीर रक्तस्राव की समस्या थी, परिजनों के अनुसार, महिला के शरीर में केवल दो ग्राम खून बचा था और उसकी हालत बेहद नाजुक थी, महिला का पहले भी मुरैना और ग्वालियर के अस्पतालों में इलाज हो चुका था, लेकिन जब कोई सुधार नहीं हुआ, तो परिवारवालों ने झाड़-फूंक का भी सहारा लिया.
Negligence of district hospital: जमीनी हकीकत आई सामने
महिला को जब ग्वालियर रेफर किया गया, तो वह और उसके परिजन पहले जाने को तैयार नहीं हुए, अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी और अन्य लोगों के काफी समझाने-बुझाने के बाद वे अंततः मान गए, डॉक्टरों ने तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर महिला को ग्वालियर अस्पताल भिजवाया, यह घटना स्वास्थ्य व्यवस्था की जमीनी हकीकत को सामने लाती है,
जहां मरीजों को बुनियादी इलाज के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है, एक ओर सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लाख दावे करती है, तो दूसरी ओर मुरैना जैसे जिलों में पेड़ से टंगी खून की बोतलें, संसाधनों की भारी कमी और झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वासों की तस्वीरें हमारे सामने हैं.