---Advertisement---

खून नहीं मिला, जान चली गई: अस्पताल की व्यवस्था पर भारी सवाल

Mp news
---Advertisement---

Mp news: 11july2025:  इंदौर के पीथमपुर एमवाय अस्पताल में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां समय पर खून न मिलने की वजह से एक मासूम बच्चे की जान चली गई, यह मामला पीथमपुर क्षेत्र से जुड़ा है, जहां घर की छत पर खेलते समय हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से दो जुड़वां भाई गंभीर रूप से झुलस गए थे.

Mp news: गंभीर हालत में ले गए अस्पताल

परिवार के मुताबिक, दोनों बच्चों — विकास और आकाश — को गंभीर हालत में तत्काल एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान बुधवार रात को विकास की मौत हो गई, इसके बाद दूसरे भाई आकाश की तबीयत बिगड़ी, लेकिन परिजनों का आरोप है कि जब ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने खून लाने को कहा, तब अस्पताल की ओर से कोई मदद नहीं दी गई.

Mp news: पिता को खुद जाना पड़ा ब्लड बैंक

आरोपों के अनुसार, डॉक्टरों ने बच्चे के पिता को खुद ब्लड बैंक भेजा, जबकि आकाश की हालत लगातार बिगड़ रही थी, खून लाने में हुई देरी जानलेवा साबित हुई और आकाश ने भी दम तोड़ दिया.

घटना से आक्रोशित परिजन, जांच की मांग

परिवार और स्थानीय लोगों में अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर गहरा आक्रोश है, वे दोषियों पर कार्रवाई और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं, वहीं, अब तक एमवाय अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

Mp news: अस्पताल प्रबंधन पर उठे सवाल

इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि अगर समय पर खून मिल जाता, तो आकाश की जान बच सकती थी. यह घटना प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करती है — क्या इमरजेंसी की स्थिति में भी खून की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की जा सकती? यह एक मासूम की जान का सवाल था, जो शायद बचाई जा सकती थी.

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment