---Advertisement---

नेपाल का दीपक बना ‘भारतीय दीपक’, दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

Fake citizenship exposed
---Advertisement---

Fake citizenship exposed: 10july2025: देश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चूक सामने आई है, नेपाल का रहने वाला दीपक थापा नामक युवक फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय नागरिक बन गया, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाया, आधार और अन्य कागजात तैयार करवाए और यहां तक कि भारतीय पासपोर्ट भी हासिल कर लिया.

Fake citizenship exposed: फर्जीवाड़ा आया सामने

मामला तब उजागर हुआ जब दीपक थापा भारतीय पासपोर्ट पर काठमांडू की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, जांच के दौरान सुरक्षा एजेंसियों को संदेह हुआ, पूछताछ की गई और तब जाकर यह बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया.

एयरपोर्ट से गिरफ्तार

जांच में जब युवक की असल पहचान सामने आई, तो दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत भारत निर्वाचन आयोग को इसकी जानकारी दी, इसके बाद निर्वाचन आयोग ने जबलपुर जिला प्रशासन को अलर्ट किया, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस हरकत में आए हैं, अब दीपक थापा की नागरिकता से लेकर दस्तावेज तैयार होने की पूरी प्रक्रिया को खंगाला जा रहा है।

Fake citizenship exposed: वोटर लिस्ट में भी नाम दर्ज

सूत्रों के मुताबिक, दीपक थापा ने जबलपुर के सिविल लाइन इलाके में खुद को निवासी बताया था और 2018 से पहले ही उसने वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा लिया था, 2019 की मतदाता सूची में उसका नाम शामिल है, और 2025 में उसने फोटो अपडेट भी करवाया है, इस आधार पर उसने अन्य दस्तावेज भी बनवाए और आखिरकार पासपोर्ट हासिल कर लिया.

हकीकत में ‘दीपक थापा’ कोई नहीं

जांच जब मौके पर की गई तो सिविल लाइन इलाके में दीपक थापा के बताए पते पर उसका कोई अस्तित्व नहीं मिला, पड़ोसियों से पूछताछ करने पर भी किसी ने इस नाम के व्यक्ति को पहचानने से इनकार कर दिया.अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि दीपक थापा वास्तव में कौन है, कब से जबलपुर में रह रहा था, उसका नेटवर्क क्या है, और इतने सालों तक वह जांच एजेंसियों की नजर से कैसे बचा रहा.

Fake citizenship exposed: कई अहम सवाल खड़े

इस घटना ने प्रशासनिक निगरानी और दस्तावेज सत्यापन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, वोटर लिस्ट में नाम कैसे जुड़ा?पहचान पत्र किस आधार पर बने?पासपोर्ट वेरिफिकेशन में यह गड़बड़ी कैसे हुई?

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment