---Advertisement---

25 साल बाद वापसी: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में फिर गूंजेगी तुलसी की आवाज

Tulsi is back
---Advertisement---

Tulsi is back : 8JULY2025: भारतीय टेलीविजन के इतिहास में एक युग की तरह दर्ज हो चुका शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब 25 साल बाद नए रंग-रूप में वापसी कर रहा है, दर्शकों के दिलों पर वर्षों तक राज करने वाली ‘तुलसी वीरानी’ एक बार फिर छोटे पर्दे पर नजर आएंगी, इस बार भी यह किरदार निभा रही हैं पूर्व एक्ट्रेस और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, शो के दूसरे संस्करण क्योंकि सास भी कभी बहू थी2’ का पहला प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Tulsi is back: पुराने अंदाज़ में नई कहानी

प्रोमो में स्मृति ईरानी को एक बार फिर पारंपरिक ‘तुलसी’ अवतार में देखा जा सकता है, उनका वही आत्मविश्वासी अंदाज, सधे हुए डायलॉग्स और गहन पारिवारिक भावनाएं – सब कुछ जैसे दर्शकों को फिर से 2000 के दशक में ले जाता है, दिलचस्प बात यह है कि इस बार भी प्रोमो में शो के आइकॉनिक थीम सॉन्ग को रीमिक्स वर्जन में पेश किया गया है, जिसने पुराने फैंस को भावुक कर दिया है.

Tulsi is back: तुलसी इज बैक” सोशल मीडिया पर ट्रेंड

जैसे ही प्रोमो सामने आया, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #KSBKBT2 और #TulsiVirani जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे, फैंस इसे ‘नॉस्टैल्जिया की वापसी’ बता रहे हैं, कई यूजर्स ने लिखा कि “तुलसी हमारी टीवी स्क्रीन पर वापस आ गई हैं, यह किसी सपने के सच होने जैसा है, वहीं कुछ लोग शो की नई कहानी को लेकर बेहद उत्साहित दिखे.

एक्टिंग में वापसी कर रहीं स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने लगभग दो दशक पहले एक्टिंग से अलविदा ले लिया था और राजनीति में सक्रिय हो गई थीं, लेकिन तुलसी वीरानी के किरदार ने उन्हें आज भी दर्शकों के बीच जीवंत बनाए रखा है, अब जब उन्होंने दोबारा अभिनय की दुनिया में कदम रखा है, तो दर्शकों की उम्मीदें भी पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई हैं.

Tulsi is back: कब और कहां देख सकते हैं शो?

स्टार प्लस पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी2’ का प्रसारण 29 जुलाई से हर रात 10:30 बजे किया जाएगा, चैनल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रोमो शेयर करते हुए लिखा.

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment