Ramayana: 4 july 2025: नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही मेगा बजट फिल्म ‘रामायण’ का टीज़र 3 जुलाई को रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया, केवल 24 घंटे के भीतर इस टीज़र को 70 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जो इसकी जबरदस्त लोकप्रियता का संकेत है, फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी माता सीता और यश रावण के किरदार में नजर आ रहे हैं.
Ramayana: आलिया भट्ट हुईं भावुक
रणबीर कपूर को ‘राम’ के रूप में देखकर उनकी पत्नी और अभिनेत्री आलिया भट्ट भी खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाईं, आलिया ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीज़र साझा करते हुए लिखा “कुछ चीजों को शब्दों की ज़रूरत नहीं होती, यह किसी खास चीज़ की शुरुआत लग रही है। दीवाली 2026, हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Ramayana: टीज़र में दिखा एपीक विज़न
तीन मिनट लंबे इस भव्य टीज़र की शुरुआत ब्रह्मा, विष्णु और महादेव की शक्तियों के प्रदर्शन से होती है, जो ब्रह्मांड में संतुलन की अवधारणा को दिखाता है, इसके बाद रणबीर कपूर के ‘राम’ रूप की एक झलक दर्शकों को देखने को मिलती है, जो बेहद गहन और प्रभावशाली है, यश रावण के अवतार में दमदार नजर आते हैं, वहीं साई पल्लवी का सीता स्वरूप सौम्यता और शक्ति का प्रतीक बनकर उभरता है.
पावरफुल म्यूजिक ने जीता दिल
हॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक कंपोज़र हंस जिमर और भारत के म्यूज़िक माएस्ट्रो ए.आर. रहमान का बैकग्राउंड स्कोर इस टीज़र को इंटरनेशनल फील देता है, वहीं VFX और प्रोडक्शन डिज़ाइन ने Game of Thrones जैसी भव्यता की झलक दी है.
Ramayana: सोशल मीडिया पर उमड़ा फैंस का प्यार
टीज़र के रिलीज़ के तुरंत बाद ट्विटर (अब X) और इंस्टाग्राम पर #Ramayana और #JaiShriRam जैसे हैशटैग्स ट्रेंड करने लगे, एक यूज़र ने लिखा,“यह भारतीय सिनेमा की अगली सबसे बड़ी चीज़ होगी, वहीं कुछ यूज़र्स ने रणबीर कपूर के पुराने विवादित बयानों को लेकर सवाल उठाए, जिसमें उनके बीफ खाने की बात सामने आई थी, हालांकि, रणबीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने इस फिल्म के लिए शराब, सिगरेट और नॉन-वेज पूरी तरह छोड़ दिया है.