---Advertisement---

श्रावण में फिर बदलेगा स्कूलों का टाइमटेबल: उज्जैन में सोमवार को छुट्टी, रविवार को क्लासेस

Baba Mahakal's ride
---Advertisement---

Baba Mahakal’s ride: 4 जुलाई 2025: आगामी 11 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण मास में बाबा महाकालेश्वर की भव्य सवारी के चलते एक बार फिर उज्जैन शहर के स्कूलों का टाइमटेबल बदलेगा, जिला प्रशासन ने साफ किया है कि इस साल भी श्रावण और भादो माह के सोमवार को स्कूलों में अवकाश रहेगा और उसकी भरपाई रविवार को स्कूल लगाकर की जाएगी.

यह विशेष व्यवस्था उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय और निजी स्कूलों पर लागू होगी, जिला कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने इस फैसले की पुष्टि की है और कहा है कि शिक्षा विभाग जल्द ही इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी करेगा.

Baba Mahakal’s ride: बच्चों की सुरक्षा के लिए फैसला

कलेक्टर सिंह ने बताया कि श्रावण और भादो महीने में हर सोमवार बाबा महाकाल की सवारी निकलती है, जिसमें देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं, इस दौरान शहर में ट्रैफिक अत्यधिक बढ़ जाता है, जिससे स्कूली बच्चों की आवाजाही प्रभावित होती है, इसी को देखते हुए हर साल की तरह इस बार भी सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे और रविवार को खुले रहेंगे.

Baba Mahakal’s ride: कुल छह सोमवार

इस बार बाबा महाकाल की कुल 6 सवारियां निकलेंगी—चार श्रावण के सोमवार और दो भादो के सोमवार को, इनमें से भादो महीने के दूसरे सोमवार को निकलने वाली शाही सवारी पर पूर्ण अवकाश रहेगा, उस दिन रविवार और सोमवार दोनों को स्कूल बंद रहेंगे, यानी बच्चों को एक अतिरिक्त छुट्टी मिलेगी.

सवारी का रूट और समय

हर सोमवार शाम 4 बजे बाबा महाकाल की सवारी मंदिर से नगर भ्रमण के लिए निकलती है, पूजन के बाद सवारी महाकाल घाटी, गुदरी चौराहा, बक्शी बाजार, कहारवाड़ी से होते हुए क्षिप्रा नदी के रामघाट पहुंचती है, यहां पूजा-अर्चना और आरती के बाद वापसी यात्रा रामानुज कोट,मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और अन्य रास्तों से होते हुए मंदिर लौटती है.

Baba Mahakal’s ride: शिक्षा विभाग करेगा आदेश जारी

जिला शिक्षा विभाग इस विशेष शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर जल्द ही दिशा-निर्देश जारी करेगा, यह आदेश उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र के सभी शासकीय और निजी स्कूलों के लिए बाध्यकारी रहेगा.

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment