Mp news: 2 july 2025: जिले के जौरा क्षेत्र में मंगलवार-बुधवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने महिला सरपंच के घर में धावा बोलते हुए करोड़ों की डकैती को अंजाम दिया, डकैतों ने परिवार को बंधक बनाकर 40 तोला से अधिक सोना, लगभग एक करोड़ रुपये नकद और दो लाइसेंसी राइफलें लूट लीं, घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
बंधक बनाकर बदमाशों ने मचाया तांडव
घटना जौरा तहसील की अलापुर ग्राम पंचायत की सरपंच मंजू यादव के घर की है, पुलिस के अनुसार, बदमाश चार पहिया वाहन से आए थे और आधी रात को घर में दाखिल होकर बंदूक की नोक पर परिवार के सभी सदस्यों को एक कोने में बैठा दिया, सरपंच मंजू यादव और उनके पति को भी बंधक बनाकर बदमाशों ने घर में घंटों तक तांडव मचाया.
Mp news: शातिराना अंदाज में की वारदात
डकैत बड़ी तैयारी और योजनाबद्ध तरीके से आए थे, उन्होंने घर के कीमती सामानों को खंगालते हुए 40 तोला सोना, भारी मात्रा में नकदी और दो लाइसेंसी हथियार उठा लिए, वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए.
एक बदमाश की हुई पहचान
घटना के बाद सरपंच मंजू यादव ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, सरपंच ने दावा किया है कि वह चार बदमाशों में से एक को पहचानती हैं, उनका कहना है कि डकैती में आसाराम कुशवाहा नाम का व्यक्ति शामिल था, जो पहले से ही संदिग्ध गतिविधियों के लिए जाना जाता है.
Mp news: पुलिस ने शुरू की जांच
बुधवार सुबह पुलिस की टीम स्निफर डॉग और फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की, पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है.
Mp news: जमीन की रजिस्ट्री कराने रखी थी नकदी
सरपंच के घर से बदमाश एक करोड़ रुपये नकदी ले गए है, इतनी ज्यादा नकदी घर मे होने के पीछे वजह बताई जा रही है कि, सरपंच ने कोई जमीन खरीदी है, जिसकी रजिस्ट्री होने वाली थी। इसके लिए यह पैसा घर में रखा हुआ था, सम्भवतः इस बाद का पता बदमाशों को भी पता था। जिस पर इस डकैती को अंजाम दिया गया है