Mp news: 1july2025: अधिकारियों की उदासीनता और नगर परिषद की लापरवाह कार्यशैली से परेशान होकर धामनोद नगर के नागरिकों ने मंगलवार को विरोध जताने का एक अनोखा तरीका अपनाया। बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई न होने पर लोगों ने गुस्से में एक आवारा कुत्ते को माला पहनाई और उसे प्रतीकात्मक रूप से नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO) को सौंपे जाने वाले ज्ञापन का प्रतिनिधि बना दिया.
कुत्ते को सौंपा दस्तावेज
यह विरोध तब सामने आया जब स्थानीय लोग चौक पर एकत्र हुए और हाथों में शिकायतों से भरा ज्ञापन लेकर पहुंचे, मगर ज्ञापन सौंपने के बजाय उन्होंने उस कुत्ते को यह दस्तावेज सौंपा, जिस पर फूलों की माला पहनाई गई थी, इस प्रतीकात्मक विरोध के जरिए लोगों ने अफसरशाही पर तीखा कटाक्ष किया.
Mp news: योजनाएं सिर्फ कागज़ों में
नागरिकों का कहना है कि धामनोद नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना, सीसी रोड निर्माण, आपदा प्रबंधन और अधोसंरचना विकास जैसी योजनाओं में भारी अनियमितता है, केवल 7 आवेदन ही पीएम आवास योजना में स्वीकृत हुए हैं, जबकि कई पात्र परिवारों को बिना कारण लाभ से वंचित रखा गया है.
नगर के वार्ड 10, 11 और 12 में नालियां टूटी हुई हैं, सड़कें कच्ची हैं या खुदाई के बाद अधूरी छोड़ दी गई हैं, पानी की आपूर्ति बेहद कम समय के लिए हो रही है, जिससे नागरिकों को पीने के पानी तक के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
Mp news: प्रशासन की बेरुखी से नाराज़गी
शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि नगर परिषद कर्मचारी अभिषेक श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी अपने कर्तव्यों में गंभीर लापरवाही बरत रहे हैं, आमजन की बार-बार की शिकायतों को या तो नजरअंदाज कर दिया जाता है या उन्हें टाल दिया जाता है, संपत्ति नामांतरण, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, और पंजीयन जैसी बुनियादी सेवाओं में भारी लापरवाही की जा रही है.
अतिक्रमण और गंदगी से बढ़ी मुश्किलें
स्थानीय निवासियों ने बताया कि वार्ड 15 में कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है और कई स्थानों पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, पंचेड़ रोड इलाके में नालियों का गंदा और बदबूदार पानी खुले में बहाया जा रहा है, जिससे आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है, नगर में आवारा और हिंसक कुत्तों की संख्या भी बेतहाशा बढ़ चुकी, प्रशासन से बार-बार अनुरोध के बावजूद इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.