---Advertisement---

MP में भारी बारिश का रेड अलर्ट: अगले 24 घंटे में 30 जिलों में बाढ़ जैसे हालात संभव

Heavy Rain Warning
---Advertisement---

Heavy Rain Warning: 1july2025: मध्य प्रदेश में मानसून पूरी रफ्तार में है और इसका असर अब साफ दिखाई दे रहा है, राज्य के लगभग आधे हिस्से में मंगलवार को मूसलधार बारिश का खतरा मंडरा रहा है, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 24 घंटों में भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर-चंबल और नर्मदापुरम संभाग में सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है, इन इलाकों में 2.5 से 8 इंच तक बारिश होने की संभावना जताई गई है, वहीं इंदौर-उज्जैन संभाग में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

बारिश का दौर 4 दिन तक जारी रहेगा

मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि राज्य के ऊपर मानसून ट्रफ, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक अतिरिक्त ट्रफ लाइन सक्रिय है, जिससे बारिश का यह दौर और भी तीव्र हो गया है, इन तीनों सिस्टम की वजह से मध्यप्रदेश में अगले चार दिन तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Heavy Rain Warning: 16 जिलों में भारी बारिश का खतरा

मौसम विभाग ने अशोकनगर, शिवपुरी, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, इन जिलों में अगले 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है, वहीं, श्योपुर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, बैतूल, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, मैहर, सतना, पन्ना और सीधी जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

तापमान में गिरावट

सोमवार को प्रदेश के 24 से ज्यादा जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई, खजुराहो, नर्मदापुरम और छिंदवाड़ा में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा, जबकि बैतूल, भोपाल, दतिया, गुना, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, बुरहानपुर, रायसेन, धार, भिंड, रतलाम, मऊगंज, शाजापुर, मंडला, सागर, सिवनी, टीकमगढ़, उमरिया और बालाघाट में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही.

Heavy Rain Warning: मानसून की एंट्री इस बार 1 दिन देरी से

हालांकि इस बार देश में मानसून ने 8 दिन पहले दस्तक दी, लेकिन मध्य प्रदेश में इसकी एंट्री तय समय से 1 दिन देरी से 13-14 जून को हुई, वजह ये रही कि मानसून लगभग 15 दिन तक महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में अटका रहा, जिससे एमपी में इसका प्रवेश टल गया.

फिर जब मानसून ने रफ्तार पकड़ी, तो महज 3 दिन में राज्य के 53 जिलों में फैल गया, अगले दो दिन में बचे हुए भिंड और मऊगंज जिलों में भी बारिश शुरू हो गई और इस तरह 5 दिन में ही पूरे मध्य प्रदेश को मानसून ने कवर कर लिया.

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment