pocso caseयौन शोषण में बरी होने पर बृजभूषण ने किए हनुमानगढ़ी के दर्शन, जो मेरा विरोध करेगा  भगवान उसे दंड देंगे                                                                                      

Brij Bhushan Singh: पहलवान बृजभूषण सिंह नाबालिग से यौन शोषण मामले में बरी होने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे। एयरपोर्ट पर 1000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद वे हनुमानगढ़ी पहुंचे और हनुमान जी के दर्शन-पूजन किए।

Brij Bhushan Singh: 28 मई: बृजभूषण बोले- मैंने कहा था कि अगर मेरे ऊपर लगे आरोप साबित हो जाते हैं, तो मैं खुद फांसी पर लटक जाऊंगा। कोर्ट के फैसले ने मेरी उस बात को सही साबित कर दिया। भूपेंद्र हुड्डा 11 बजे तक मुख्यमंत्री बनने वाले थे, लेकिन संत्री भी नहीं बन पाए। आम आदमी पार्टी का तो सत्यानाश हो गया। मेरा जो भी विरोध करेगा, भगवान उसे दंड देंगे, क्योंकि मैं हनुमान जी का भक्त हूं। जो लोग मुझ पर आरोप लगा रहे थे, वही कभी मुझे ‘कुश्ती का भगवान’ कहते थे। एक गीत मैं उन्हीं लोगों के लिए कहना चाहता हूं- ‘कभी पास आके वो इतना बता दें, मुझे सता कर क्या मिला?

Brij Bhushan Singh: भरोसा था न्यायपालिका पर  

अयोध्या में दर्शन-पूजन करने के बाद बृजभूषण गोंडा लौट गए। उनके साथ गाड़ियों का काफिला भी था। गोंडा में वह सबसे पहले नंदिनी नगर स्थित नंदिनी माता मंदिर पहुंचे। माता नंदिनी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने नाबालिग पहलवान केस में बरी किए जाने पर कहा कि मुझे भरोसा था और न्यायपालिका पर विश्वास था। सच सबके सामने आ गया। षड्यंत्र था, उजागर हुआ। वो सारी शक्तियां बेनकाब हो गईं।

नाबालिग ने 1 अगस्त, 2023 को बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान कहा था कि उसने किसी राजनीतिक या भावनात्मक दबाव में आकर ये आरोप लगाए थे। ऐसी कोई घटना नहीं घटी थी। जिसमें वह खुद को पीड़िता मानती हो। इस बयान के बाद कोर्ट ने इसे ‘गंभीर परिवर्तनीय साक्ष्य’ माना था।

Brij Bhushan Singh: बृजभूषण बोले- देश के कानूनों का दुरुपयोग हो रहा

बृजभूषण ने कहा- देश के अंदर 3 खास कानून इस समय हैं। पहला- दलित उत्पीड़न, जो दलित के संरक्षण के लिए बनाया गया था। दूसरा- दहेज उत्पीड़न, जो महिलाओं के संरक्षण के लिए बनाया गया था। तीसरा- यौन उत्पीड़न, जो बच्ची या महिला के साथ अत्याचार रोकने के लिए है। मेरी नजर में इन तीनों कानूनों का पूरे देश में बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हो रहा है। इस कारण नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। अधिकारी और साधु-संत भी आत्महत्या कर रहे हैं। अपमानित जीवन जी रहे हैं।

बृजभूषण बोले- सच सबके सामने आ गया

बृजभूषण शरण सिंह सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ गोंडा के नंदिनी नगर स्थित नंदिनी माता मंदिर पहुंचे। माता नंदिनी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की। नाबालिग पहलवान केस में बरी किए जाने पर कहा कि मुझे भरोसा था और न्यायपालिका पर विश्वास था। सच सबके सामने आ गया। षड्यंत्र था, उजागर हुआ। वो सारी शक्तियां बेनकाब हो गईं।

Leave a Comment