नई दिल्ली, 24 मई 2025: मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर Vijay Shah ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए एक बार फिर माफी मांगी है. इस बार उन्होंने इसे ‘भाषाई गलती’ करार दिया. शाह ने एक सरकारी कार्यक्रम में कहा था कि प्रधानमंत्री ने पहलगाम में 22 अप्रैल के आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के “आतंकवादियों की बहन” को भेजा था.
शाह की टिप्पणी ने विपक्षी दलों, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से तीखी आलोचना बटोरी.
Vijay Shah की माफी और सुप्रीम कोर्ट की फटकार
शुक्रवार को एक वीडियो संदेश में शाह ने कहा, “जय हिंद! पहलगाम में हुए भयानक नरसंहार से मैं बहुत दुखी और व्यथित हूं. मेरे मन में हमेशा देश के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के लिए सम्मान रहा है. मेरे शब्दों ने समुदाय, धर्म और देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई, यह मेरी भाषाई गलती थी.”
आठ बार के विधायक शाह ने स्पष्ट किया कि उनका इरादा किसी धर्म, जाति या समुदाय की भावनाओं को आहत करने का नहीं था. उन्होंने कहा, “मैं अपनी गलती से की गई टिप्पणी पर खेद व्यक्त करता हूं और सेना, बहन सोफिया कुरैशी और सभी देशवासियों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं.”
शाह इससे पहले भी दो बार इस टिप्पणी के लिए माफी मांग चुके हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी पिछली माफी को “नकली” और “मगरमच्छ के आंसू” करार दिया. कोर्ट ने इसे “बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बयान” बताया और कहा कि एक मंत्री के रूप में उन्हें दूसरों से कहीं ऊंचा मानक रखना चाहिए था.
सुप्रीम कोर्ट ने Vijay Shah के खिलाफ दर्ज FIR की जांच के लिए तीन वरिष्ठ IPS अधिकारियों की एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित की, जिसमें कम से कम एक महिला अधिकारी शामिल होगी. SIT को 28 मई तक अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.
कर्नल सोफिया कुरैशी उन सैन्य कर्मियों में शामिल थीं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सटीक हमले किए, जिसने पहलगाम के बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले का जवाब दिया.