---Advertisement---

‘फिल्मी डायलॉग नहीं, जवाब चाहिए’: कांग्रेस का पीएम मोदी पर तीखा प्रहार

Rahul Gandhi
---Advertisement---

नई दिल्ली, 24 मई 2025: Rahul Gandhi: गुरुवार, 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से वर्चुअल तरीके से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया. यह उनकी पहली जनसभा थी, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुई. इस दौरान दिए गए उनके भाषण पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीखा हमला बोला और तीन अहम सवाल उठाए. ये सवाल आतंकवाद, पाकिस्तान के बयानों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत-पाक मध्यस्थता के दावों से जुड़े हैं.

Rahul Gandhi: राहुल ने अपनी X पोस्ट में एक वीडियो क्लिप साझा की, जिसमें PM मोदी कहते हैं, “पाकिस्तान की ओर से जब ये कहा गया कि उसकी तरफ से आगे कोई आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस नहीं होगा, तो भारत ने भी उस पर विचार किया.”

राहुल ने X पर लिखा, “मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए. सिर्फ इतना बताइए कि आपने भारत के सम्मान से समझौता क्यों किया?” उन्होंने PM से तीन सवाल पूछे:

  1. आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान के भरोसे को क्यों स्वीकार किया?
  2. ट्रम्प के सामने झुककर आपने भारत के हितों की बलि क्यों दी?
  3. आपका खून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है?

PM का बयान: ‘मेरी नसों में गर्म सिंदूर’

पाकिस्तान कभी भारत से सीधी लड़ाई नहीं जीत सकता, इसलिए उसने आतंकवाद को हथियार बनाया. लेकिन अब मां भारती का सेवक मोदी सीना तानकर खड़ा है. मेरा दिमाग ठंडा है, लेकिन मेरा लहू गर्म है. अब मेरी नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है.”-  पीएम मोदी

राहुल का यह हमला PM मोदी के बीकानेर में दिए गए इस बयान के जवाब में आया.

जयराम रमेश का तंज: ‘PM के फिल्मी डायलॉग’

कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने भी बीकानेर की सभा पर निशाना साधा. उन्होंने X पर लिखा, “बीकानेर में भव्य लेकिन खोखले फिल्मी डायलॉग फेंकने के बजाय PM को गंभीर सवालों के जवाब देने चाहिए.”
उन्होंने सवाल उठाए:

जयराम रमेश का तंज: ‘PM के फिल्मी डायलॉग’

कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने भी बीकानेर की सभा पर निशाना साधा. उन्होंने X पर लिखा, “बीकानेर में भव्य लेकिन खोखले फिल्मी डायलॉग फेंकने के बजाय PM को गंभीर सवालों के जवाब देने चाहिए.”
उन्होंने सवाल उठाए:

राहुल का विदेश मंत्री पर निशाना

राहुल गांधी ने आज एक और पोस्ट में विदेश मंत्री एस जयशंकर (JJ) पर सवाल उठाए. उन्होंने X पर लिखा, “क्या JJ बताएंगे:
• पाकिस्तान को भारत के समान क्यों देखा गया?
• पाकिस्तान की निंदा में एक भी देश हमारे साथ क्यों नहीं खड़ा हुआ?
• ट्रम्प को भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने के लिए किसने कहा?
भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है.”

कांग्रेस नेताओं के इन सवालों ने सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है.

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment