---Advertisement---

दोनों टीमें CSK Vs RR दिल्ली में पहली बार आमने-सामने होंगी; चेन्नई-राजस्थान टूर्नामेंट से पहले ही हो चुकी है बाहर

Leased to Panchayat
---Advertisement---

Indian Premier League: 20 मई: IPL के 18वें सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। इस सीजन RR और CSK दूसरी बार आमने-सामने होंगी। 30 मार्च को गुवाहाटी स्टेडियम में राजस्थान ने 6 रन से जीत दर्ज की थी।

Indian Premier League: राजस्थान का सीजन में यह आखिरी

टीम ने 13 मैच में मात्र 3 जीत हासिल की है और नौवें पायदान पर हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स अपना 13वां मैच खेलेगी। CSK इस सीजन में 9 हार के बाद पॉइंट्स टेबल के आखिरी नंबर पर है। अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीम पहली बार आमने-सामने होंगी।

हेड टु हेड में चेन्नई का पलड़ा भारी

दोनों टीमों के बीच हुए अब तक 30 मुकाबले में CSK का पलड़ा भारी रहा है। चेन्नई को 16 और RR को 14 मैचों में जीत मिली है। हालांकि 2022 से हुए अब तक दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबलों में RR को चार मैचों में जीत मिली है।

नूर IPL-18 के सेकेंड टॉप विकेट टेकर

चेन्नई के लिए सीजन का सबसे बड़ा पॉजिटिव अफगानी चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद की बॉलिंग है। टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन नूर 12 मैचों में 20 विकेट लेकर सीजन के सेकेंड टॉप विकेट टेकर बने हुए हैं। उनका बेस्ट परफॉरमेंस 18 रन देकर 4 विकेट है।बैटिंग डिपार्टमेंट में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शिवम दुबे टीम के लिए बेस्ट बल्लेबाज है। उन्होंने 12 मैच में 301 रन बनाए हैं।

यशस्वी शानदार फॉर्म में

राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपने पिछले मुकाबले में अर्धशतक लगाया था। वह मौजूदा सीजन में अब तक 13 पारियों में 43.58 की औसत और 158.00 की स्ट्राइक रेट से 523 रन बना चुके हैं। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने उनका बखूबी साथ निभाया है। वे 6 मैच में 219+ स्ट्राइक रेट से 195 रन बना चुके हैं। इसमें एक शतक भी शामिल है।टीम के मिडिल ऑर्डर का खराब प्रदर्शन जारी है। टीम ने एक गलती बार-बार दोहराई है।

बॉलिंग में जोफ्रा आर्चर न होने से टीम में आ रही समस्या   

जैसे कि रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम ने शुरुआती 5 ओवर में 70 से अधिक रन बनाए लेकिन टीम फिर भी मैच हार गई। बॉलिंग डिपार्टमेंट में जोफ्रा आर्चर के न होने से टीम समस्या से जूझ रही है। पिछले मैच में टीम से फजलहक फारुकी, क्वेना मफाका और तुषार देशपांडे महंगे साबित हुए थे। श्रीलांकाई स्पिनर महीश तीक्षणा और वनिंदु हसरंगा भी उम्मीद के मुताबिक टीम के लिए नहीं खेल सके हैं।

पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। कई बार दूसरी इनिंग में यहां स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। इस स्टेडियम में अब तक 95 मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 45 मैच जीते हैं। जबकि दूसरी इनिंग वाली टीम ने 47 मुकाबले अपने नाम किए हैं। बाकी बचे 3 मैच नो रिजल्ट रहे हैं।यहां पहली पारी का औसत स्कोर 174 है। जबकि किसी टीम के द्वारा बनाया गया हाईएस्ट टोटल 266 रन है। स्टेडियम का हाईएस्ट रन चेज 219 है।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment